Thursday, April 22, 2010
राजस्थान के सांसद कृष्णलाल वाल्मीकि नहीं रहे
sansadji.com
राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल वाल्मीकि नहीं रहे। वाल्मीकि 67 वर्ष के थे। वाल्मीकि का लंबे समय से दिल्ली डॉ.राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीमारी की शुरुआत मामूली इंफेक्शन से हुई थी, जब वह बीते जाड़े में दिल्ली एयरपोर्ट से घर आ रहे थे। वह लंबे समय तक अस्पताल में कोमा में पड़े रहे। उन्हें देखने के लिए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, कांग्रेस के केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आदि अस्पताल पहुंचे थे। वह बीमारी के बाद से ही अस्पताल के आईसीयू में पड़े हुए थे। राजस्थान के जयपुर जिले के सांगनेर में जुलाई 1942 में जन्मे वाल्मीकि ने राजनीति में आने से पहले इंडियन एयरलाइंस में सेवाएं दी थीं। वह जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता थे और जनवरी से मार्च 2006 के बीच राजस्थान सफाई कमर्चारी आयोग के अध्यक्ष रहे। निधन की वजह से बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति हामिद अंसारी ने बैठक शुरू होते ही सदस्यों को वाल्मीकि के निधन के बारे में सूचित किया। अंसारी ने वाल्मीकि के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि वाल्मीकि उच्च सदन में राजस्थान का अप्रैल 2006 से प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वह खेलों में खासी दिलचस्पी रखते थे। वाल्मीकि के देहावसान से देश ने एक काबिल संसद सदस्य और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता खो दिया। इसके बाद सभी सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ पल मौन रखा और दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment