Tuesday, April 20, 2010
लोकसभा में आज सबसे ज्यादा गूंजेंगे यूपी के 25 सांसदों के सवाल
sansadji.com
लोकसभा में आज बुधवार को भाजपा सांसद डॉ.मुरली मनोहर जोशी, शाहनवाज हुसैन, मेनका गांधी, वरुण गांधी आदि ने अपने सवालों के जवाब मांगे हैं। बिजनौर के दोनों सांसदों ने मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल से शिक्षा संबंधी प्रश्न किए हैं। आज सबसे ज्यादा यूपी के ही अकेले कुल 25 सांसदों के सवालों से सदन को रू-ब-रू होना है।
21 अप्रैल को लोकसभा में विभिन्न सांसदों ने मानव संसाधन विकास, योजना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन, जल संसाधन, प्रवासी भारतीय कार्य, संसदीय कार्य, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, विदेश, पर्यावरण और वन, पृथ्वी विज्ञान, संस्कृति, कोयला, परमाणु ऊर्जा मंत्रालय से अपने सवालों के सविस्तार जवाब मांगे हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 25 सांसदों ने सवाल उठाए हैं। आज लोकसभा में उठने वाले इन सवालों के साथ यह भी एक अजीब संयोग होगा कि बिजनौर के दोनों सांसदों सपा के इंजीनियर यशवीर सिंह और रालोद के संजय सिंह चौहान के सवाल लोकसभा में अपनी जवाबदेही चाहेंगे और दोनों ही सांसदों ने मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल से जवाब मांगे हैं। धामपुर के सांसद इंजीनियर यशवीर सिंह ने मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल से ही सवाल किया है कि विवेकाधीन कोटे के अंतर्गत वर्ष 2009-2010 अर्थात 1 मार्च 2009 से 31 अक्तूबर 2009 के दौरान कितने विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश दिया गया? तत्संबंधी ब्योरा क्या है? गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले कितने बच्चों को इन विद्यालयों में प्रवेश दिया गया है? संजय सिंह चौहान ने मानव संसाधन मंत्री से पूछा है कि क्या सरकार को पता है, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक अक्सर लापता रहते हैं तथा पढ़ाई-लिखाई नहीं हो रही है? इस संबंध में सरकार क्या कर रही है? पिछले तीन वर्षों में हर साल तथा चालू वर्ष में इसके लिए सरकार द्वारा राज्यवार कितना धन दिया गया है तथा उसमें से कितना व्यय हुआ है? उत्तर प्रदेश से ही जौनपुर के बसपा सांसद धनंजय सिंह और आंवला की भाजपा सांसद मेनका गांधी के सवाल- जल संसाधन मंत्रालय से हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या राष्ट्रीय भूभौतिकी संस्थान, हैदराबाद ने देश के विभिन्न भागों में तेजी से घटते भू-जल स्तर के बारे में कोई अध्ययन कराया है? मानव संसाधन मंत्री से मेनका गांधी ने पूछा है कि क्या विश्व बैंक ने भारतीय निर्माण उद्योग में सिविल इंजीनियरिंग स्नातकों और डिप्लोमा धारकों सहित कुशल जनशक्ति में संभावित कमी के संबंध में कोई अध्ययन कराया है? देश में इस समय कितने सिविल इंजीनियरिंग स्नातक और डिप्लोमाधारक हैं? इलाहाबाद से रेवती रमन सिंह ने पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश से पूछा है कि देश में पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के अंतर्गत कुल कितनी योजनाएं चलाई जा रही हैं? बनारस से भाजपा सांसद डॉ.मुरली मनोहर जोशी ने पृथ्वी विज्ञानमंत्री से पूछा है कि क्या सरकार प्रतिवर्ष आने वाले मानसून की समग्र स्थिति के बारे में अध्ययन कराती है तथा इसके बारे में अपने निष्कर्ष और पूर्वानुमान बताती है? साथ ही उन्होंने पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश से पूछा है कि क्या सरकार ने मोनसैंटो इंडिया को आनुवांशिक रूप से परिवर्धित बीजों तथा अन्य कृषि आदानों के कारोबार की अनुमति दी है? उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि पिछले कुछ वर्षों में देश में वृद्ध लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इसका कोई सर्वेक्षण कराया गया है? बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि क्या योजना आयोग देश में गरीबी का आकलन कार्य करता है? पीलीभीत से भाजपा सांसद फिरोज वरुण गांधी ने मानव संसाधन विकास मंत्री से जानना चाहा है कि क्या सरकार का विचार मान्यता मांगने वाले स्कूलों के लिए स्कूल भूमि का आकार तथा स्वामित्व, प्रति बच्चा उपलब्ध वास्तविक स्थान, स्कूल के लिए अग्निशमन प्रमाण पत्र तथा प्रयोगशालाएं जैसे अवसंरचनात्मक मानदंड विनिर्दिष्ट करने का है और इस दिशा में सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? भदोही से बसपा सांसद गोरखनाथ पांडेय ने विदेश मंत्री से पूछा है कि क्या अपराधियों/जनप्रतिनिधियों को पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है? सपा सांसद श्रीमती सुशीला सरोज ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि देश में वे 26 केंद्रीय भंडार शाखाएं कहां-कहां हैं, जहां लैंडलाइन टेलीफोन सुविधा नहीं की गई है और इसकी क्या वजह रही है? सांसद डॉ.विनय कुमार पांडेय ने कोयला मंत्री से जानना चाहा है कि क्या कोयला मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय के बीच कर्नपुरा कोलफील्ड का विवाद सुलझा लिया गया है? मेरठ से भाजपा राजेंद्र अग्रवाल ने विदेश मंत्री से सवाल किया है कि क्या संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंगीकृत भाषाओं की सूची में हिंदी को शामिल करने के लिए धनराशि की आवश्यकता है? सांसद गोरखप्रसाद जायसवाल ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि ऐतिहासिक स्थलों के रख-रखाव का कार्य कर रही निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए क्या मानदंड/शर्त निर्धारित की गई है और क्या संरक्षण कार्य करने के दौरान इन कंपनियों द्वारा उक्त शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है? सुल्तानपुर से कांग्रेस सांसद डॉ.संजय सिंह ने विदेश मंत्री से यह बताने की मांग की है कि क्या सरकार ने अन्य देशों में स्थित भारतीय सांस्कृतिक केंद्रों के कार्यकलापों की समीक्षा की है और उस समीक्षा के आलोक में क्या कदम उठाए गए हैं? सांसद घनश्याम अनुरागी ने पूछा है कि सरकार इंजीनियरिंग (गेट) के माध्यम से इंजीनियरिंग कालेजों में एमटेक कर रहे छात्रों को वजीफा देती है? राजकुमारी रत्ना सिंह और इज्यराज सिंह ने जलसंसाधन मंत्री से पूछा है कि क्या मंत्रालय ने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए अतिरिक्त धनराशि मांगी है? साथ ही रत्नासिंह ने मानव संसाधन मंत्री से पूछा है कि क्या मिडडे मील को काले बाजार में बेंचा जा रहा है? इनके अलावा सांसद कौशलेंद्र कुमार, नीरज शेखर, पीएल पुनिया, दारासिंह चौहान, श्रीमती उषा वर्मा, भीष्मसंकर उर्फ कुशल तिवारी, योगी आदित्यनाथ, पकौड़ी लाल, प्रो.रमाशंकर और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सवालों के जवाब भी आज लोकसभा में प्रस्तुत किए जाने हैं।
उत्तराखंड से कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज के सवाल के अलावा इसी पार्टी के सांसद केसी सिंह बाबा ने पर्यावरण एवं वन मंत्री से पूछा है कि क्या देश में पशुओं एवं पक्षियों की कुछ प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं और इस दिशा में सरकार क्या कदम उठा रही है? मध्यप्रदेश से ग्वालियर की सांसद यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि क्या राज्य सरकारों की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति द्वारा राज्य सरकारों, केंद्र सरकार और सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों में आरक्षित पदों पर नियोजन के लिए आरक्षण के उपयोग के संबंध में राष्ट्रीय स्तर के अध्ययन के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं? इसके अलावा सांसद प्रदीप मांझी, वैद्यनाथ प्रसाद महतो, अर्जुन मुंडा, के.डी.देशमुख, कुमारी सरोज पांडेय, वीरेंद्र कश्यप, देवजी एम.पटेल, सुमित्रा महाजन, बालकुमार पटेल आदि के सवालों के जवाब भी आज लोकसभा में दिए जाएंगे। राजस्थान से रघुवीर सिंह मीणा ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि क्या सरकार का विचार आगामी राष्ट्र मंडल खेल 2010 के मद्देनजर दिल्ली में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों को नया रूप प्रदान करने का है? क्या कुतुब मीनार, लाल किला, सफदरगंज मकबरे जैसे स्मारकों में पेयजल व जलपान, पार्किंग आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं? विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए सरकार क्या सुरक्षा उपाय कर रही है? इनके अलावा इज्यराज सिंह, खिलाड़ी लाल बैरवा, शीशराम ओला, भरतराम मेघवाल, डॉ.किरोड़ीलाल मीणा, अर्जुन राम मेघवाल, लालचंद कटारिया के सवालों के जवाब भी आज दिए जाएंगे। बिहार से राजग सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री से पूछा है कि क्या सरकार के ध्यान में यह बात आई है कि आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों में रह रहे भारतीय नागरिक स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं? प्रो.रंजन प्रसाद यादव ने प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री से पूछा है कि गत तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष के दौरान अनिवासी भारतीयों के वैवाहिक विवाद से संबंधित कितनी शिकायतें मंत्रालय को प्राप्त हुई हैं? सैयद शाहनवाज हुसैन ने विदेश मंत्री से पूछा है कि क्या यह सच है कि चीन ने हिमालय क्षेत्र में एक स्थल ग्रेट बेंड पर सुरंग खोदकर ब्रह्मपुत्र नदी के रुख को मोड़ने संबंधी एक महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रहा है, इसके बारे में सरकार क्या कोई कदम उठा रही है?
इनके अलावा सांसद भूदेव चौधरी, उदय सिंह, श्रीमती रमादेवी, अंजनकुमार एम.यादव,पूर्णमासी राम,जगदानंद सिंह,कै.जयनारायण प्रसाद निषाद,राधामोहन सिंह,रामसुंदर दास,राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और माहेश्वर हजारे ने भी आज अपने सवालों के जवाब चाहे हैं। हरियाणा से कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने संसदीय कार्य मंत्री से जानना चाहा है कि क्या मंत्रालय द्वारा विशेषकर विश्वविद्यालयों तथा जवाहर नवोदय विद्यालयों में युवा संसद प्रतियोगिता योजना की समीक्षा की गई है? श्रीमती श्रुति चौधरी प्रधानमंत्री से हरियाणा के संरक्षित स्मारकों का विगत दो वर्षों का स्थानवार ब्योरा मांगा है। कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने पर्यावरण मंत्री से जानना चाहा है कि जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रूवल कमेटी की क्या शक्तियां हैं तथा रिव्यू कमेटी ऑन जेनेटिक मैनीपुलेशन का अधिदेश क्या है?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment