Thursday, April 22, 2010
डॉ.जोशी और मोहन सिंह सर्वश्रेष्ठ सांसद
sansadji.com
संसद की पुरस्कार समिति ने वर्ष 2008 और वर्ष 2009 के लिए वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.मुरली मनोहर जोशी तथा समाजवादी पार्टी के अग्रणी नेता मोहन सिंह को 'सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार' के लिए चुना गया है। हर वर्ष यह पुरस्कार किसी एक ऐसे लोकसभा सदस्य को दिया जाता है जिसकी संसद में भूमिका विशेष उपलब्धियों और सदन की गरिमापूर्ण परंपराओं को आगे बढ़ाने में सहायक होती है। वर्ष 2008 और वर्ष 2009 के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार हासिल करने वाले दोनों नेताओं का लंबा तथा सम्मानित संसदीय अतीत रहा है। इससे पूर्व 2007 के सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार पश्चिमी बंगाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियरंजनदास मुंशी के नाम रहा है। वह इस बीमार हैं। उनका पुरस्कार उनकी सांसद पुत्री दीपादास मुंशी ग्रहण करेंगी। सबसे पहले इंद्रजीत गुप्त को इस सम्मान से नवाजा गया था। दूसरे सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और तीसरे सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का चयन किया गया था। डॉ.जोशी (76) दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में वाराणसी सीट से वह पांचवीं बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। डॉ.जोशी 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी की अल्पकालिक सरकार में गृह मंत्री तथा 1998 से 99 के राजग राज में तथा फिर से 1999 से 2004 तक राजग की सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे हैं। वर्तमान में समाजवादी पार्टी के महासचिव एवं प्रवक्ता मोहन सिंह (65) तीन बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए लेकिन पिछले साल चुनाव हार गए थे। संसद की पुरस्कार समिति इस प्रमुख सम्मान के लिए नामित उम्मीदवारों की सूची में से किसी एक नाम पर मुहर लगाती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment