Thursday, April 22, 2010

दोनों सदनों में सांसदों के सवालों से जूझते रहे केंद्रीय मंत्री


sansadji.com

यूपी के सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय के सवाल के लिखित जवाब में रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने आज लोकसभा को बताया कि रेलवे ने इस साल जनवरी से दो मोबाइल वैनों के जरिए दिल्ली और कोलकाता में सचल आरक्षण केन्द्रों की शुरूआत की है। जनवरी 2010 से दो मोबाइल वैनों, दिल्ली और कोलकाता में प्रत्येक में एक को शुरू किया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में आरक्षित और अनारक्षित टिकटों को जारी करने के लिए मोबाइल टिकट वैनों की शुरूआत का प्रस्ताव है। सांसद एस एस रामासुब्बू के सवाल के लिखित जवाब में नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने लोकसभा को बताया कि हवाई अडडों के आसपास रहने वाले निवासियों को विमानों की आवाजाही से लगातार होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर होने के बीच दिल्ली में रनवे पर ध्वनि अवरोधक लगाने का काम शुरू किया गया है। प्रमुख हवाई अडडों के आसपास रहने वाले लोगों को विमानों के बार बार उडान भरने और उतरने के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण की समस्या की जानकारी सरकार को है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा लिमिटेड (डायल) द्वारा दिल्ली हवाई अडडे पर रनवे 29-11 के साथ ध्वनि अवरोधक लगाने का काम शुरू किया गया है। इस मामले में कुछ एसोसिएशनों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है और मामला विचाराधीन है।
रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने आज लोकसभा को बताया कि रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर 26 साइबर कैफे खोले लेकिन सभी बंद हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा परिचालन के लिए 26 साइबर कैफे खोले गये थे जो नागपुर, पुणे, आसनसोल, हावडा, सियालदह, पटना, पुरी, चंडीगढ, लखनउ, लुधियाना, नयी दिल्ली, झांसी, गोरखपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बेंगलूरू, एर्णाकुलम, कोयंबटूर, गुंटूर, हैदराबाद, सिकंदराबाद, विजयवाडा, मैसूर, अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों पर थे। सभी 26 साइबर कैफे बंद हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी को अपने कैफे की वित्तीय व्यवहार्यता हेतु पर्याप्त ग्राहक नहीं मिले हैं। राज्यसभा में नंद कुमार साय के प्रश्न के लिखित उत्तर में आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (टीआईएफआर) से 1969 के चंद्र अभियान के चित्र गुम होने की खबर को गलत है। टीआईएफआर से चित्र गुम होने के बारे में एक अंग्रेजी दैनिक में खबर प्रकाशित होने के बाद इसकी जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। समिति ने संस्थान के रिकर्डों का अध्ययन करने के बाद पाया कि वहां अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जेम्स इरविन द्वारा स्व हस्ताक्षरित अपोलो 15 अभियान का केवल एक चित्र मौजूद था जो टीआईएफआर को 1985 में भेंट किया गया था। यह चित्र संस्थान में मौजूद है। अभिलेखागार रिकार्ड के अनुसार, टीआईएफआर को 1969 के चंद्र अभियान का कोई चित्र भेंट नहीं किया गया था। उन्होंने श्यामल चक्रवर्ती के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: की सफलता दर उसकी असफलता की दर से बेहद कम है, ये बात भी गलत है। उन्होंने बताया कि सीबीआई के मामलों की दोष सिद्धि की दर वर्ष 2007 मे 67. 7 फीसदी, 2008 मे 66. 2 फीसदी और 2009 में 64. 4 फीसदी रही। सीबीआई ने 2007 में नियमित मामलों में जांच पूरी हो जाने पर 1070 मामले निपटाए। वर्ष 2008 में यह संख्या 1056 और 2009 में 1018 रही। वर्ष 2007 में एजेंसी में 851 मामलों में, 2008 में 843 मामलों मे और 2009 मे 806 मामलों मे आरोप पत्र दायर किए गए। सांसद रमा देवी और अनंत कुमार हेगडे के सवालों के लिखित जवाब में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा को बताया कि पेट्रोलियम क्षेत्र के लिए शुल्क दरों में हाल में किये गये परिवर्तन के कारण पूरे वित्त वर्ष में अतिरिक्त राजस्व लाभ लगभग 26, 000 करोड़ रूपये होने का अनुमान है। वित्त मंत्रालय ने सूचित किया है कि शुल्क दरों में हाल में परिवर्तन के कारण अतिरिक्त राजस्व लाभ पूरे वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 26, 000 करोड़ रूपये होने का अनुमान है। 2010-11 के दौरान केन्द्रीय राजकोष में पेट्रोलियम क्षेत्र का अंशदान अन्य बातों के साथ साथ लागू दरों और शुल्कों की दरों पर निर्भर करेगा।

No comments: