Sunday, April 18, 2010
पीएम से मिले थरूर, फैसला आज शाम
sansadji.com
आईपीएल कोच्चि फ्रेंचाइज़ी विवाद में फंसे विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मामले का संभवत: स्पष्टीकरण देने के लिए आज उनसे मुलाकात की। थरूर के मंत्रिपरिषद में बने रहने या नहीं रहने के बारे में विचार के लिए आज शाम को रही कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक से कुछ घंटे पहले विदेश राज्यमंत्री सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे। समझा जाता है कि आईपीएल कोच्चि फ्रेंचाइज़ी में अपनी मित्र सुनंदा पुष्कर को ‘स्वेट इक्विटी’ दिलवाने में कथित मदद करने के आरोपों पर थरूर ने प्रधानमंत्री को सफाई दी। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक प्रधानमंत्री के निवास पर होगी, जिसमें थरूर के भाग्य का फैसला किए जाने की संभावना है। कोर ग्रुप में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, गृह मंत्री पी चिदंबरम और सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल शामिल हैं। थरूर के आईपीएल विवाद से कांग्रेस यह कह कर अपने को पहले ही अलग कर चुकी है कि इस मामले में सफाई देने का काम विवाद में फंसे व्यक्ति का है। समूचा विपक्ष और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा तथा राजद आदि थरूर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उधर, यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुख अब्दुल्ला के बयान से तूफान खड़ा हो गया है। डॉ. अब्दुल्ला ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि अगर वह विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर की जगह होते तो अपना पद छोड़ देते। इस बयान पर जब सवाल उठे तो डॉ. अब्दुल्ला बैकफुट पर आ गए। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका सिर्फ यह कहना था कि अगर वह थरूर की जगह होते तो इस्तीफा दे देते और जांच पूरी होने का इंतजार करते। उनके मुताबिक, उन्होंने कहा था कि अगर वह जांच में पाक-साफ पाए जाते हैं तो वह फिर कैबिनेट में लौटना पसंद करते। इधर, आईपीएल विवाद के दूसरे सिरे पर खड़े ललित मोदी खुद को बीसीसीआई के अंदर ही अलग-थलग पा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईपीएल के एक मैच के दौरान इकट्ठा हुए बीसीसीआई के कर्ता-धर्ताओं की मीटिंग में मोदी अलग-थलग रहे। उन्हें अन्य पदाधिकारियों ने ज़्यादा तवज्जो नहीं दिया। इस बीच, ये ख़बरें भी आ रही हैं कि धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने मिलने भी गए। वहीं, ये भी ख़बरें हैं कि आईटी विभाग के अफसर ललित मोदी से दोबारा पूछताछ कर सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment