Saturday, April 24, 2010
लालू बिहार में, नीतीश से मोरचेबंदी
sansadji.com
राजद सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने जाति के अनुसार जगनगणना कराए जाने की वकालत करते हुए आज कहा कि इससे समाज के सभी वर्गो की पहचान कर उनके लिए योजनाओं और नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान करने में सहायता मिलेगी। लालू ने आज बिहार में सत्तासीन पार्टी जदयू और भाजपा को छोडकर उनकी पार्टी राजद में शामिल होने वाले लोगों और व्यवसायियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजद चाहती है कि जाति के आधार पर जनगणना करायी जाए ताकि समाज के सभी वर्गों की सही पहचान हो सके तथा उसी आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और नौकरी में उनके लिए स्थान आरक्षित किया जा सके। प्रदेश की नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए लालू ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवंटित अनाज का पूरा उठाव भी नहीं कर सकी। उन्होने आरोप लगाया कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत काम दिए जाने के लिए जितनी राशि केंद्र द्वारा आवंटित की गयी थी उसका भी बिहार सरकार पूरा उपयोग नहीं कर सकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment