skip to main |
skip to sidebar
सपा सांसदों ने माफी मांगी ? राजद सांसद अड़े!
सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी के चार निलंबित सांसदोंने सभापति से कथित रूप से माफी मांग ली है, लेकिनराजद के तीन सांसद अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं।महिला आरक्षण विधेयक पर उच्च सदन राज्यसभा में हंगामा करने पर निलंबित हुए समाजवादी पार्टी और राजदके सात सांसदों में से चार ने शुक्रवार को कथित रूप सेसभापति हामिद अंसारी से माफी मांग ली। ये सांसद हैंसपा के कमाल अख्तर, नंद किशोर यादव, वीरपाल सिंह यादव व आमिर आलम खान। यद्यपि इन सांसदों ने ऐसीकिसी बात से इनकार किया है। उनका कहना था कि सभापति के बुलावे पर वे उनसे मिलने भर गए थे। यह भीबताया गया है कि इस मुलाकात के बाद अब उनके निलंबन वापसी का रास्ता साफ हो गया है। तीन अन्य निलंबितसांसदों एजाज अली (स्वतंत्र), साबिर अली (लोजपा) व सुभाष यादव (राजद) ने अब तक माफी नहीं मांगी है। .....शेष खबरें विस्तार से सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com पर....हिमाचल से राज्यसभा प्रत्याशी चयन को जुटेंगे भाजपाई
....मृत पूर्व सांसद भाटी के परिजनों को मिलेंगे 32 लाख रुपये
No comments:
Post a Comment