Wednesday, March 10, 2010

टाइटलर बोलेः साधू यादव कांग्रेस में ही हैं



देर रात की कतरनः दो
(sansadji.com)
महिला आरक्षण बिल पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने के मामले में पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव के बारे में पार्टी के बिहार प्रभारी जगदीश टाइटलर का कहना है कि साधु कांग्रेस में बने रहेंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले साधु यादव ने टिकट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद के कारण वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के पूर्व राजद से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के टिकट पर बेतिया संसदीय सीट से चुनाव लडा था लेकिन वह हार गए थे। बताया जाता है कि महिला आरक्षण बिल को लेकर साधु ने पार्टी लाईन से हटकर मीडिया के समक्ष बयान दिया था जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आज उनके द्वारा दिए गए इस बयान को पार्टी की अनुशासनहीनता बताते हुए साधु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा था। टाइटलर के साथ एक ही विमान से दिल्ली से पटना पहुंचे साधु ने बाद में अपने निलंबन को अफवाह बताया था और कहा था कि इस संबंध में उनकी पार्टी के बिहार प्रभारी से बात हो गयी है और उनसे अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। गत सात मार्च से शुरू पार्टी के परिवर्तन रथ यात्रा के प्रथम चरण के आज अंतिम दिन आरा में एक सभा को संबोधित करने के बाद टाइटलर ने बताया कि साधु द्वारा मौखिक तौर पर इस बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी गयी, जिससे वे संतुष्ट हैं। फिर भी उन्हें लिखित तौर पर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

No comments: