Wednesday, March 10, 2010
एक-कम-सौ सांसदों को विदाई
देर रात की कतरनः एक
(sansadji.com)
महिला आरक्षण विधेयक पर दो दिन की उठापटक के बाद राज्यसभा के सदस्यों ने अपने 99 साथी सांसदों को विदाई दी, जिनका कार्यकाल खत्म हो चुका है या खत्म होने जा रहा है। इन 99 सदस्यों में से कुछ का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया था, वहीं कुछ अन्य को इस आम चुनाव में लोकसभा में जाने का मौका मिला। राज्यसभा से बिदा ले रहे सदस्यों में केंद्रीय मंत्रियों ए.के. एंटनी, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, एम.एस. गिल के अलावा भाजपा नेता वेंकैया नायडू और सपा नेता जया बच्चन भी हैं। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला, सुशील कुमार शिंदे, प्रफुल्ल पटेल, वी. नारायणसामी और भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी भी इनमें शामिल हैं, जो 15वीं लोकसभा में सांसद चुने गये। बिदाई समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य सभा एक अनुकरणीय भूमिका निभा सकती है। इस कार्यक्रम में मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह ने प्रस्तुति भी दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment