Thursday, March 11, 2010
लोकसभा में लालू ने ललकारा, शरद ने दी इस्तीफे की धमकी
सदन में माकपा सांसद को तरेरते हुए लालू बोले
पश्चिमी बंगाल में अब ममता आप से आगे
यहां तीन यादवों की बात में टोकाटाकी मत करिए
राजद अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद लोकसभा में आज पूरी फॉर्म में नजर आए और रेल मंत्री के रूप में उनके कामकाज के खिलाफ श्वेतपत्र लाने वाली ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि महिला विधेयक पर उन्होंने वामपंथी दलों से बढ़त ले ली है और भविष्य में उनसे सहयोग की उम्मीद है। इसके अलावा लालू ने युवा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कामकाज की भी सराहना की और कहा कि वह युवा नेता हैं और आगे बढ़ें, अच्छी बात है। महिला विधेयक पर लोकसभा में अपनी बात रखते हुए लालू ने माकपा नेता बासुदेव आचार्य द्वारा टोकाटाकी किए जाने पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘यहां तीन यादवों की बात हो रही है , हम सब अपनी अपनी पार्टी के सुप्रीम हैं.. आपके यहां तो सब सुप्रीम खत्म हो गया है। आप न तो पाकिस्तान में हैं और न ही भारत में। ममता जी आपसे लीड ले गयी हैं। इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं और भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद करते हैं। उनकी बातें सुनकर सत्ता पक्ष में बैठी ममता मंद मंद मुस्कुरा रही थीं। महिला विधेयक के विरोध में पिछले चार दिनों से बार बार आसन के समक्ष आने पर अध्यक्ष मीरा कुमार की नाराजगी पर भी उन्होंने कहा कि हम लोगों का फैशन नहीं है कि आपकी सीट तक जाएं लेकिन जब कोई नहीं सुनता है तो नजदीक जाना पड़ता है। इसको अन्यथा ना लें। उधर, शरद ने लोकसभा में दावा किया कि अधिकतर सांसद इस विधेयक के विरोध में हैं और अगर पार्टियों के व्हिप के बिना मतदान कराया जाए तो 70 फीसदी इसके विरोध में मत देंगे और ऐसा नहीं हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। सदन में बैठक दोबारा शुरू होने पर हंगामा जारी रहा। पीठासीन सभापति पी सी चाको ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का अनुरोध कर आवश्यक दस्तावेज रखवाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा थमते न न देख उन्होंने कुछ ही देर बाद कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक स्थगित कर दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment