Wednesday, March 10, 2010
सांसदों के निलंबन पर आज फिर दोनों सदनों में हंगामा
(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम से साभार)
सुबह राज्यसभा और लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आज भी माहौल कल जैसा हो उठा। राज्यसभा से राजद-सपा के सांसद वॉक ऑउट कर गए, जबकि लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। महिला आरक्षण पर विरोध के कारण राज्यसभा से निष्कासित पार्टी के सांसदों का निलंबन वापस लेने के मांग करते हुए आज सपा और राजद ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। सुबह 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सपा नेता रामगोपाल यादव ने सभापति से निलंबन वापस लेने की मांग उठाई। उनका कहना था कि निलंबन वापस होने तक उनकी पार्टी संसद का बहिष्कार जारी रखेगी। इसके तुरंत बाद राजद सांसदों ने भी सदन से वॉकआउट कर दिया। उधर, भाजपा, माकपा ने निलंबन वापसी की मांग पेश कर दी है। उधर लोकसभा में भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा। सपा-राजद सांसद निलंबन वापसी की जोर-जोर से मांग करने लगे। आखिरकार आज एक बार फिर अध्यक्ष मीरा कुमार को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। अंदेशा है कि निलंबन वापस न हुआ तो सदन कार्यवाही दोबारा-तिबारा शुरू होने पर भी दिन भर यही सब चलता रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment