Saturday, March 13, 2010

अब शरद पवार ने मांगा 50 फीसद आरक्षण


(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)

अभी
तो लोकसभा तक 33 प्रतिशत वाले महिला आरक्षणबिल ने अपना सफर पूरा भी नहीं किया है कि महामहंगाईके नायक केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने एक नया तरानाछेड़कर राजनीतिक हल्कों में हलचल पैदा कर दी है।रांकापा सुप्रीमो पवार ने मांग की है कि स्थानीय निकायों मेंमहिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। वहचाहते हैं कि बिहार की तरह महाराष्ट्र में भी महिलाओं कोस्थानीय निकाय चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण दियाजाए। पवार दूर कौड़ी लाते हैं और खूब खेलते हैं। इसलिए उनके इस शोशे को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। अपनी और पार्टी की पहचान राष्ट्रीय मंच पर जगमगाए रखने के लिए यह उनके किसी नए अभियान का संकेत भी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि अभी तक महंगाई को लेकर कांग्रेस पवार के सिर भी खूब ठीकरा फोड़ती रही है। बीच में पवार ने आईपीएल के बहाने बाल ठाकरे से मिल कर उस ठीकरे का आहिस्ता से जवाब भी दे दिया था। इधर लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के हंगामों के दौरान वे सुर्खियों से गायब-से रहे हैं। उनका ये नया बयान और किसी को परेशान करे, न करे, कांग्रेस के लिए जरूर गुत्थीदार अंदेशा खड़ा कर सकता है!

No comments: