Thursday, March 11, 2010
भाजपा की मीटिंग में मेनका गांधी ने बिल का किया विरोध
(खबर sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम से) महिला आरक्षण विधेयक पर भड़की राजद-सपा की चिंगारी ने भाजपा को लपेटे में लिया
भाजपा की मुसीबत और गहराई, सिह्ना, हुकुम, योगी, बैस, शत्रु के बाद अब मेनका भी
बिल पर आज शाम लालकृष्ण आडवाणी के ठिकाने पर हुई मीटिंग में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद मेनका गांधी ने बिल के मौजूदा प्रारूप की जोरदार मुखालफत कर दी। उनके अलावा सांसद योगी आदित्यनाथ, सांसद यशवंत सिन्हा, सांसद रमेश बैस और सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, शत्रुघ्न सिह्ना आदि ने भी बिल के मौजूदा स्वरूप पर अपना-अपना विरोध प्रकट कर दिया। सूत्रों के अनुसार मीटिंग में सबसे कड़ा ऐतराज मेनका गांधी का था। उल्लेखनीय है कि आज सुबह भी भाजपा की मीटिंग हुई थी, जिसमें मेनका गांधी को छोड़ अन्य बाकी सांसदों ने बिल के मौजूदा प्रारूप पर विरोध जताया था। मेनका शाम की मीटिंग में मुखर हुईं। सुबह की मीटिंग के बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता एवं भाजपा सांसद सुषमा स्वराज ने बताया था कि उनकी पार्टी ने लोकसभा में भी बिल का समर्थन करने का फैसला किया है। इसी संबंध में पार्टी मुख्यालय पर आज सुबह हुई बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने ये निर्णय लिया। बैठक में अरूण जेटली, रमेश बैस, मुरली मनोहर जोशी, अनंत कुमार आदि मौजूद रहे थे। सुषमा ने बताया था कि बिल समर्थन के लिए पार्टी एकजुटता के मुद्दे पर जरूरत पड़ी तो व्हिप भी जारी कर सकती है। उधर, पता चला है कि बिल के स्वरूप से नाराज सांसदों को समझाने-बुझाने के लिए सुबह पार्टी की बैठक हुई थी। पार्टी के कई-एक सांसद भीतर ही भीतर विरोध तेज करने लगे थे। सुबह की मीटिंग में योगी आदित्यनाथ का कहना था कि लोकसभा में बिल के समर्थन के लिए व्हिप जारी करना ठीक नहीं होगा। सांसद हुकुमदेव नारायण चाहते थे कि महिला आरक्षण बिल में दलित और पिछड़े वर्ग के लिए विशेष प्रावधान होना बहुत जरूरी है। सुबह की मीटिंग में बात बनी थी तो पार्टी नेताओं ने तय किया कि शाम को वे आडवाणी से मिलेंगे। विधेयक के मुद्दे पर पार्टी में मतभेद की खबरों के बीच भाजपा सांसद आज शाम आडवाणी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। इससे पूर्व लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने इस मुलाकात के मकसद के बारे में पूछने पर बताया था कि यह कोई खास बात नहीं है और ‘संसद सत्र के दौरान हम अक्सर आडवाणी जी से मिलने जाते रहते हैं।’ मुंडे से यह पूछा गया था कि क्या कुछ भाजपा सांसद आज शाम आडवाणी से मुलाकात करने उनके आवास पर जा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि यह सामान्य बात है। संसद सत्र के दौरान शाम के समय पार्टी सदस्य अक्सर आडवाणीजी से बातचीत करने उनके आवास पर जाते हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, योगी आदित्यनाथ, रमेश बैस और हुकुमदेव नारायण यादव के महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ बोलने की खबरों के मद्देनजर भाजपा सांसदों की यह संभावित मुलाकात महत्वपूर्ण मानी गई थी। मीटिंग के बाद छन कर खबर बाहर आई कि मीटिंग में बिल के मौजूदा स्वरूप का विरोध करने वाले भाजपा सांसदों में नया नाम मेनका गांधी का भी जुड़ गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment