Monday, March 8, 2010
सपा-राजद ने कांग्रेस से समर्थन वापस लिया
सपा और राजद ने आज दोपहर कांग्रेस से समर्थन वापस ले लिया। महिला आरक्षण विधेयक को लेकर आज आखिर वही हुआ, जिसका कल देर रात सांसदजी डॉट कॉम ने अंदेशा जताया था। राज्यसभा में हंगामा हुआ। उधर लोकसभा में जगदंबिका पाल की टिप्पणी के बाद सदन दो बजे तक स्थगित हो जाने की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को दिया समर्थन वापस ले लिया।
दोनो नेताओं ने कहा कि हमारा समर्थन तब तक के लिए कांग्रेस को नहीं होगा, जब तक कि मुसलिम, दलित, पिछड़ी महिलाओं के लिए विधेयक में अलग से आरक्षण का प्रावधान नहीं हो जाता है। लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के लोग भड़क रहे हैं मुसलमानों का नाम सुनकर। मंडल के नाम पर भड़क रहे हैं. खेत-खलिहानों में काम करने वाली हमारी औरतो, बेटियों के लिए ये आरक्षण विधेयक नहीं है। हम लोगों ने स्पीकर और प्रधानमंत्री से मुलाकत कर सब बातें बताईं लेकिन कोई सुनवाई नहीं। भाजपा, कांग्रेस के एमपी ये मान रहे हैं कि हम उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। मुलायम ने कहा कि ये बहुत गलत हो रहा है। लालू और सपा ने एक साथ कहा कि हमने कांग्रेस से समर्थन वापस ले लिया है। लालू ने कहा कि अगर मुस्लिम, दलित, पिछड़ों के लिए रिजर्वेशन कर देंगे तो हम फिर समर्थन कर सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment