Sunday, March 7, 2010

इराक संसद के लिए सुबह से मतदान जारी



जबर्दस्त तनाव के बीच 96 हजार अमेरिकी जवान भी तैनात। इराक मेंरविवार की सुबह स्थानीय समयानुसार सात बजे (भारतीयसमयानुसार सुबह चार बजे) जबर्दस्त सुरक्षा के बीच संसदीय चुनाव केलिए मतदान होने लगा है। संसद की 325 सीटों के लिए 86 राजनीतिकदलों के लगभग 6,300 उम्मीदवार है। करीब 1.89 करोड़ लोगों द्वारावोट डाले जाने की उम्मीद है। पांच लाख से अधिक पर्यवेक्षक मतदानकी निगरानी कर रहे हैं। लगभग 400 प्रत्याशियों पर प्रतिबंध के कारणतनाव का माहौल बना हुआ है। सभी 18 प्रांतों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाकी गई है। इसमें 96 हजार अमेरिकी सैनिक भी मदद कर रहे हैं। वर्षमें सद्दाम हुसैन की सत्ता के पतन के बाद देश की राजनीति परशिया समर्थक ताकतों का दबदबा रहा है। मुख्य मुकाबला शियाइस्लामिक पार्टियों और सेकुलर नेतृत्व का दावा करने वाले विपक्षी दलों के बीच हो रहा। नई संसद का कार्यकालचार वर्ष का होगा और यह नई सरकार के गठन के साथ ही देश के नए राष्ट्रपति और संसदीय नेता का चुनावकरेगी। राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने कहा है कि ये चुनाव लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में बढ़ने वाले नए कदमऔर देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की परीक्षा जैसे हैं। प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने भी देशवासियों से बढ़ चढ़करमतदान में भाग लेने की अपील की है। कैदियों, सुरक्षाकिर्मयों और निर्वासितों तथा अप्रवासियों समेत छह लाखलोग पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

2003

No comments: