Wednesday, March 10, 2010
लालू की ताजा डिमांडः क्रिमी लेयर महिलाओं को आरक्षण दो
महिला आरक्षण बिल लोकसभा में अगले हफ्ते
(खबर sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम से)
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने महिला आरक्षण बिल के खिलाफ हैं, न और किसी बात से नाराज। वह तो क्रिमी लेयर महिलाओं को भी आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वह तो 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व कर देने के तरफदार हैं। बस उनकी मांग में जरा-सा पेंच है, जिसे सरकार मानने-समझने को तैयार नहीं। उधर, जैसाकि संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल पहले ही संकेत कर चुके हैं, वीरप्पा मोइली ने भी संकेत दे दिया है कि महिला आरक्षण बिल 15-16 मार्च के बीच लोकसभा में पेश किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बिल पर हंगामी विरोध के बीच राज्यसभा की मुहर लग चुकी है। आज केन्द्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार बजट सत्र समाप्त होने से पहले 15-16 मार्च के बीच लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश करने का विचार कर रही है। 15 मार्च एडवाइजरी कमिटी की बैठक है, जिसमें बिल पेश किए जाने पर फैसला हो सकता है। उधर, विधेयक का विरोध के प्रारूप का विरोध कर रहे राष्ट्रीयी जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज पुनः एक बार कहा कि दलित और अल्पसंख्यक के साथ क्रिमी लेयर वर्ग की महिलाओं को शामिल करते हुए विधेयक में उनके लिये 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए। यह कहना बिल्कुल गलत है कि हम महिला आरक्षण बिल का विरोध कर रहे हैं। हमारा ऐतराज महिला आरक्षण विधेयक के वर्तमान प्रारूप को लेकर है। हम चाहते हैं कि महिलाओं को संसद और राज्य विधानसभाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाये लेकिन इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के लिए भी आरक्षण का प्रावधान हो। जब इन लोगों के लिए आरक्षण का निर्धारण हो जाए तो उसके बाद क्रिमी लेयर की महिलाओं के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था हो। यह सब लोगों से विचार विमर्श करने के बाद तय किया जाए। इस पर लोगों की आम सहमति होनी चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment