Monday, March 8, 2010
राज्यसभा में सपा-राजद का जोरदार हंगामा
(sansadji.com सासंदजी डॉट कॉम)
महिला आरक्षण विधेयक के राज्यसभा में पेश होने से पहले ही बिल का विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के सांसदों के हंगामे के कारण आज कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होने के बाद सभापति हामिद अंसारी महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन सपा, राजद और जदयू सांसद अपनी सीटों पर खड़े हो गए और जोर-जोर से नारे लगाने लगे। सभापति की शांति की अपील के बाद भी जब शोर-गुल शांत नहीं हुआ तो उन्होंने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। महिला आरक्षण विधेयक के समर्थक और विरोधी दलों के बीच हंगामा जारी है। कांग्रेस, भाजपा तथा वाम दलों ने जहां इसका समर्थन करने का ऎलान किया है वहीं इस विधेयक के विरोधियों के बीच मतभेद खुल कर सामने आ गए हैं। ताजा घटना में महिला आरक्षण बिल का विरोध कर रहे जनता दल यूनाईटेड (जदयू) सांसद अली अनवर ने पाला बदलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आकर बिल का समर्थन करने का ऎलान किया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने महिला आरक्षण के विरोध में व्हिप जारी किया है। संसदीय दल की बैठक में आज यह फैसला किया गया। व्हिप जारी होने के बाद अब सभी सपा सांसद इस बिल का विरोध करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज दो टूक शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
पसमान्दा महाज के नेता अली अनवर को हार्दिक बधाई ।
Post a Comment