Monday, March 8, 2010

हंगामाः लोकसभा भी दो बजे तक स्थगित



(सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com से साभार)

जगदंबिका पाल के संबोधन पर हंगामा। मनग़ढ़ कांड के मामले पर हुआ हंगा।उत्तर प्रदेश सरकार को असंवेदनशील कहा। मूर्तियों और पार्कों का मामला भीउछाला। बसपा सांसद उत्तेजित। ठीक 12 बजे लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार नेलोकसभा में आसन ग्रहण करते ही सीपी जोशी, हरीश रावत, जी नेपोलियन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, पवन कुमार बंसल, वी. नरायन स्वामी, आनंद शर्मा, सुशील कुमार शिंदे, प्रणब मुखर्जी, शैलेंद्र कुमार आदि के नाम पुकारे। उन्होंने अपने-अपने विषय से संबंधित संक्षिप्त बातें रखीं। शैलेंद्रकुमार का नाम लेते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के सांसद सदन में नारेबाजी करने लगे। सांसद नेनकली घी-नकली दूध का मुद्दा उठाया। जगह-जगह नकलीदूध-घी बरामद होने का मुद्दा उठाया, उधर सदन मेंजोर-जोर से शोर-शराबा चलता रहा। इसके बाद जगदंबिका पाल ने बोलना शुरू किया। उन्होंने कृपालु महाराज कामामला उठाया। बताया कि 65 लोग मर चुके हैं, सदन में भी शोक प्रस्ताव रखा गया। आज उत्तर प्रदेश सरकारमृतकों के आश्रितों को सहायता देने की बात पर कह रही है कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जबकिप्रधानमंत्री ने दो-दो लाख रुपये देने की इसी सदन से घोषणा की है। ये राज्य सरकार की संवेदनशून्यता कीपराकाष्ठा है। अभी तक उसने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के नामों का खुलासा भी नहीं किया। उधर सांसदों काशोर (कासकर बसपा सांसदो कां शो) इतना बढ़ गया कि हालात बिगड़ने लगे। पाल ने पार्कों और मूर्तियों का मसलाभी उठाया। इसके साथ ही लोकसभा दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

No comments: