Friday, April 30, 2010
चाय बागान श्रमिक संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित
sansadji.com
चाय बागान श्रमिक संशोधन विधेयक आज राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. विधेयक पर हुई चर्चा का जबाव देते हुए श्रम मंत्री हरीश रावत ने स्वीकार किया कि पुराने कानून में संशोधन लाने में देरी हो गयी लेकिन उन्होंने कहा कि यह विलम्ब इरादतन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 1985 से लगातार इस कानून में संशोधन के प्रयास किए जाते रहे थे लेकिन संयोग से ऐसा हो नहीं पाया. विधेयक पर आठ सदस्यों ने चर्चा लिया जिनमें मार्क्सवादी तपन कुमार सेन, समाजवादी पार्टी के नंद किशोर यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आर सी सिंह, बीजू जनता दल के मंगला किशन और भाजपा के श्रीगोपाल व्याव शामिल थे. सभी सदस्यों ने संशोधनों का स्वागत किया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
चलिये, एक रुका हुआ फैसला हुआ.
Post a Comment