Friday, April 30, 2010
लालू ने लोकसभा में कहाः जातीय आधार पर कराएं जनगणना
sansadji.com
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज लोकसभा में जातीय आधार पर जनगणना कराने की मांग की। लालू ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि ‘‘साजिश के तहत’’ जातीय आधार पर जनगणना नहीं करायी जा रही है जिससे कि पिछड़ी जातियों की सही स्थिति मालूम नहीं हो सके। उन्होंने दावा किया कि कानून मंत्री ने जातीय आधार पर जनगणना कराने की बात कही थी लेकिन ‘‘कहीं से दबाव के चलते इस आधार को हटा लिया गया।’’ विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि जनगणना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विषय उभर कर सामने आ रहे हैं, इसलिए सभी आयामों पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए नियम 193 के तहत इस पर सदन में चर्चा करायी जाए। अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि चर्चा के बारे में नोटिस भेज दें, उस पर विचार किया जाएगा। उत्तराखण्ड में जनगणना का काम शनिवार को शुरू किया जायेगा। जनगणना 2011 का काम सबसे पहले राज्यपाल का नाम दर्ज किये जाने के साथ शुरू होगा। उसके बाद जनगणना प्रपत्र में मुख्यमंत्री का नाम शामिल किया जायेगा। जनगणना के काम के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment