Tuesday, April 27, 2010
लापता सांसद अलागिरी और सोरेने पहुंचे लोकसभा
sansadji.com
लंबे समय से सदन से लापता रसायन और उर्वरक मंत्री एम अलागिरी आज लोकसभा में दिखाई दिए। संप्रग सरकार के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष द्वारा विभिन्न मंत्रालय की अनुदान मांगों पर पेश कटौती प्रस्ताव पर मत विभाजन में भाग लेने के लिए अलागिरी के अलावा झामुमो अध्यक्ष एवं झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी सदन में पहुंचे। पिछले दिनों विपक्ष ने अलागिरी के लंबे समय से सदन से गैरहाजिर रहने पर कड़ी आपत्ति जतायी थी और अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी आसन को सूचित किए बिना सदन से गैर हाजिर रहने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता कि केन्द्रीय मंत्री कहां हैं। शिबू सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं लेकिन अभी तक उन्होंने विधानसभा की सदस्यता हासिल नहीं की है और न ही लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। लोकसभा की राज्यसभा गैलरी में भी कई जानी मानी हस्तियां कटौती प्रस्तावों पर मत विभाजन देखने पहुंचीं, जिनमें उद्योगपति राहुल बजाज, राजीव शुक्ला और सीताराम येचुरी् प्रमुख थे।
उधर, पता चला है कि अगले महीने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश होगा। सरकार तीस अप्रैल को वित्त विधेयक पारित कराने के बाद महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा से भी पारित कराने का प्रयास शुरू कर सकती है। राज्यसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। एक वरिष्ठ मंत्री ने मंगलवार को कहा, ‘एक मई के बाद हम महिला विधेयक पर अगला कदम उठा सकते हैं।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को ही कहा है कि सरकार इस विधेयक को लोकसभा में लाने की इच्छा रखती है और यह तय करना सदन का समन्वय करने वालों का काम है कि इसे कब निचले सदन में लाया जाए। संसद का वर्तमान बजट सत्र सात मई तक चलना है। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले इस विधेयक का शरद यादव का जदयू, मुलायम सिंह की सपा और लालू प्रसाद का राजद कड़ा विरोध करते हुए इसमें पिछड़े वर्गो और अल्पसंख्यको के लिए कोटा के भीतर कोटा की मांग कर रहे हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में स्वीकार कर लिया कि पेट्रोल पंप पर रिमोट कंट्रोल के इस्तेमाल से भी वाहनों में पेट्रोल या डीजल डालने में चोरी हो सकती है। इस तरह की तरकीब से देश में कई जगह पेट्रोल डीजल भरने में चोरी हो रही थी। हालाकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि रिमोट कंट्रोल से किस तरह ऎसी चोरी हो सकती है। प्रसाद ने स्वीकार किया कि लाभ कमाने के लिए कुछ बेईमान तत्वों द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पम्पों पर कम तेल भरे जाने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इंडियन आयल की कार्पोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार इलाहाबाद में एक पेट्रोल पम्प पर रिमोट कंट्रोल की सहायता से डीजल कम भरने का एक नया मामला प्रकाश में आया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment