Monday, April 26, 2010

बीसीआईआई की बैठक में फारुख अब्दुल्ला नहीं, फोन टैपिंग पर लोकसभा में जोरदार हंगामा


sansadji.com

मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व ललित मोदी निलंबित हो चुके हैं। बीसीसीआई ने निलंबन के साथ ही मोदी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्लाह मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। कहा जा रहा है कि वह संसद में व्यस्त हैं। वैसे संसद में सुबह से ही फोन टैपिंग पर जोरदार हंगामा चल रहा है। पक्ष-विपक्ष बहस में उलझे हुए हैं।

आईपीएल आयुक्त ललित मोदी को बीसीसीआई चीफ शशांक मनोहर द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद आईपीएल का नया कमिश्नर कौन होगा और इसका संचालन कैसे किया जाएगा? इस बात को लेकर आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक अब से कुछ देर पहले मुंबई में आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक बीसीसीआई चीफ शशांक मनोहर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बैठक में मोदी को छोड़कर गवर्निग काउंसिल से जुड़े सभी 14 सदस्य शामिल बताए जा रहे है। बीसीसीआई के मुंबई स्थित दफ्तर पर हो रही इस बैठक में शशांक मनोहर, निरंजन शाह, संजय जगदाले, अरुण जेटली, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, नवाब पटौदी, चिरायु अमीन व अन्य प्रमुख सदस्य इस बैठक में मौजूद है। आईपीएल आयुक्त को चूंकि बीसीसीआई बोर्ड अध्यक्ष ने सस्पेंड कर दिया है इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं हैं। जब आईपीएल-3 के फाइनल में धोनी मुंबई इंडियंस की हार की इबारत लिख रहे थे, बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की विदाई का फरमान जारी कर रहे थे। जैसे ही मैच की आखिरी गेंद फेंकी गई, शशांक मनोहर ने मोदी के निलंबन का मेल भेज दिया। इससे पहले मोदी ने सोमवार को होने वाली संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता का ऐलान तक कर डाला था। लेकिन बोर्ड ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। बोर्ड ने अपने संविधान की धारा-32 के तहत मोदी के निलंबन की कार्रवाई की है। मोदी ने भी बैठक को पांच दिन टालने का आग्रह किया था जिससे कि वह अपना पक्ष रखने की तैयारी कर सकें लेकिन बीसीसीआई ने इसे नकार दिया। मोदी की अनदेखी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चैम्पियन्स लीग टवेंटी20 का अध्यक्ष होने के बावजूद लीग ने उनके बिना बैठक की जबकि शुक्रवार को बीसीसीआई के लगभग सभी आला अधिकारियों ने आईपीएल अवार्ड नाइट का बहिष्कार किया।

No comments: