sansadji.com
- होशियार! जनता सब देख-सुन रही है!!
- सोमवार 26 अप्रैल को राज्यसभा और लोकसभा
- में गूंजने वाले ज्यादातर सवाल गैर-स्थानीय
- देश की संसद में क्या हो रहा है, इसकी ताजा बानगी लेनी हो तो लोकसभा और राज्यसभा में 26 अप्रेल सोमवार को उठने वाले सवालों से पता चल जाएगा। इन प्रश्नों के साथ सबसे ज्यादा उल्लेखनीय, दुखद और चौंकाने वाली बात ये लगती है कि ज्यादातर सांसदों ने अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर कोई सवाल नहीं किए हैं।
सोमवार को लोकसभा में वाणिज्य और उद्योग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा, श्रम और रोजगार, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पोत परिवहन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से संबंधित सांसदों के प्रश्नों के जवाब पेश किए जाएंगे। सवालों की झड़ी लगाने वाले सांसदों में डॉ.भोला सिंह, कुमार सरोज पांडेय, देवजी एम.पटेल, जगदानंद सिंह, महाबल मिश्रा, रमादेवी, भूदेव चौधरी, मंगनी लाल मंडल, राजकुमारी रत्नासिंह (2 सवाल), मुरली मनोहर जोशी, रघुवंश प्रसाद सिंह, कौशलेंद्र कुमार, सज्जन वर्मा (2 सवाल), नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ.विनय कुमार पांडेय (2 सवाल), पूर्णमासी राम, कपिलमुनि करवारिया, धनंजय सिंह, वरुण गांधी (3 सवाल), मिथिलेश कुमार, राजनाथ सिंह, निखिल कुमार चौधरी, यशवीर सिंह (2 सवाल), य़शोधरा राजे सिंधिया, उदय सिंह, सुशीलकुमार सिंह, प्रो.रंजन प्रसाद यादव, इज्यराज सिंह, रामसुंदर दास, भीष्मशंकर तिवारी, श्रीमती मीना सिंह, महेश जोशी, प्रेमचंद गुड्डू, धर्मेंद्र यादव, डॉ.किरोड़ीलाल मीणा, गोरखप्रसाद जायसवाल, श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं चंद्रेश कुमारी, पकौड़ी लाल, अर्जुन राय, अर्जुन राम मेघवाल, योगी आदित्यनाथ, रविंद्रकुमार पांडेय (2 सवाल), नारायण सिंह अमलाबे, हुकुमदेव नारायाण यादव, राजेंद्र अग्रवाल आदि मुख्य हैं। 26 अप्रैल को राज्यसभा में खान मंत्री बीके हांडिक, जनजातीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, कारपोरेट कार्यमंत्री सलमान खुर्शीद, पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश, विद्युत मंत्री भरतसिंह सोलंकी सांसदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों की पृथक सूची में दर्ज पत्रों को सभा पटल पर रखेंगे। कार्यवाही में सांसद डॉ. नजमा हेपतुल्ला, भारतकुमार राउत, आस्कर फर्नांडिस, बृजभूषण तिवारी, नरेशचंद्र अग्रवाल, एम.वैंकैया नायडू आदि शिरकत करेंगे। सांसद श्रीमती परनीत कौर इब्सा और ब्रिक शिखर सम्मेलनों के लिए प्रधानमंत्री की यात्राओं के संबंध में एक वक्तव्य देंगी। भाजपा सांसद नायडू गृहमंत्रालय के कार्यकरण पर चर्चा आरंभ करेंगे। बसपा सांसद नरेश अग्रवाल आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के कार्यकरण पर चर्चा छेड़ेंगे। सलमान खुर्शीद प्रस्ताव करेंगे कि कंपनी सचिव अधिनियम 1980 , लागत और सकर्म लेखापाल अधिनिधियम 1959 और चार्टर्ड अकाउंटेंट अधिनियम 1949 के संशोधनों के लिए विधेयक पुरःस्थापित करने की अनुमति दी जाए।
No comments:
Post a Comment