Saturday, March 20, 2010

राजगढ़ के कांग्रेस सांसद को जमानत



(सांसदजी डॉट कॉम)

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) मोहम्मद अजहर ने चक्का जाम मामले में क्षेत्रीय सांसद नारायण सिंह आमलावे और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति की जमानत मंजूर कर ली है। अभियोजन के अनुसार विद्युत कटौती के विरोध में 26 अप्रैल 2008 को कांग्रेस की जिला इकाई ने नरसिंहगढ़ के समीप बोड़ा मार्ग पर चक्का जाम किया था। विद्युत कटौती के मुद्दे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए सांसद नारायण सिंह आमलावे ने इस चक्का जाम का नेतृत्व किया था। इसके बाद पुलिस थाने में आमवाले सहित कांग्रेस के 29 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। मामले में सांसद ने नरसिंहगढ़ के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) के न्यायालय में पेश होकर जमानत कराई। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति लखन जाटव को भी जमानत मिल गई। दोनों की जमानत के लिए पांच-पांच हजार रुपए का जमानती मुचलका पेश किया गया था। आमलावे के न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोहम्मद अजहर ने आमलावे और के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था।

No comments: