Tuesday, March 16, 2010

.....और अब भाजपा की संसदीय ‘शैडो समितियां’


(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)

लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में आज भाजपासंसदीय दल की बैठक में तय किया गया कि पार्टी संसद केलिए भी शैडो समितियां गठित कर ले। यह कमेटी उनसवालों पर पहले से विचार करेगी, जो उसकी ओर से संसदमें उठाये जाने वाले होंगे। साथ ही पार्टी की विशेषज्ञसमितियां भी बनेंगी। एसएस आहलुवालिया के अनुसारशैडो स्थायी समिति' नाम से सम्बोधित होने वाली इनस्थायी समितियों में बजट सत्र में अवकाश के समय संसदकी स्थायी समितियों में विचार के लिए आने वाले विधेयकों पर प्रभावी ढंग से बात रखी जाएगी।।विदेशी शिक्षाप्रदाता विधेयक पर संसद में व्यापक चर्चा कराने पर जोर दिया जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष केनेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली की उपस्थिति में बैठक में आडवाणी ने महंगाई, आम बजट, रेल बजट, महिला आरक्षण जैसे विषयों पर पार्टी सांसदों की भूमिका को सराहनीय एवं सफल बताया। आडवाणी ने हिन्दूनववर्ष पर सांसदों को बधाई देते हुए कहा कि बजट सत्र में ना केवल पार्टी महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बातप्रभावकारी ढंग से रख पायी बल्कि वह अन्य दलों को भी उन विषयों से जोड़ने में सफल रही है। '

No comments: