Saturday, March 20, 2010

क्षेत्र के मसले नहीं उठाते यूपी के सांसद


(खबर sansadji.com सांसदजी.डॉट कॉम से)

यह उत्तर प्रदेश के आठ माननीयों का संसदीय डॉटा है।.........कि वे कितने समय संसद में उपस्थित रहे, कितनीचर्चाओं में भाग लिया, कितने सवाल उठाए और कितने मामले अपने क्षेत्र के संबंध में सदन पटल पर रखे।बिजनौर के राष्ट्रीय लोकदल सांसद संजय सिंह चौहान, धामपुर के सपा सांसद इंजीनियर यशवीर सिंह, लालगंजसु.) के बसपा सांसद डॉ. बलराम, बुलंदशहर के सपासांसद कमलेश वाल्मीकि, अम्बेडकर नगर के बसपा सांसद राकेश पांडेय, बस्ती के बसपा सांसद अरविंद चौधरी, उन्नाव की कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन और सीवान के निर्दल सांसद ओमप्रकाश यादव। इनमें एक सिर्फ सीवान केसांसद ओमप्रकाश यादव ने अपने क्षेत्र से चार मसलों से संसद को अवगत कराया, लेकिन वह ज्यादातर सदन सेअनुपस्थित रहे और सिर्फ दो बहसों में भाग लिया। शेष सात पार्टी सांसदों का इस मामले में परफार्मेंस शून्य रहा।किसी ने भी अपने क्षेत्र के लिए कोई मसला नहीं उठाया। इसकी तकनीकी वजहें चाहे जो भी रही हों। इसी तरहसदन में सबसे ज्यादा उपस्थिति बस्ती के सांसद अरविंद चौधरी की रही लेकिन सदन की किसी बहस में भाग लेने, कोई सवाल सदन में उठाने आदि में उनका डॉटा जीरो रहा। सदन में सवाल उठाने के मामले में संजय चौहान नेयशवीर ने 5, डॉ. बलराम ने 44, राकेश पांडेय ने 2, अन्नू टंडन ने चार और ओमप्रकाश यादव ने 44 मामलेरखे। डॉ. बलिराम की उपस्थिति 80 प्रतिशत, अन्नू टंडन की 95 प्रतिशत, कमलेश वाल्मीकि की 69 प्रतिशत रही।वाल्मीकि के संबंध में ये बात उल्लेखनीय रही कि उन्होंने किसी भी बहस में हिस्सा नहीं लिया। सांसद राकेश पांडेयकी मौजूदगी तो 80 प्रतिशत रही लेकिन कुल तीन बहसों में उन्होंने शिरकत की। कांग्रेस की सांसद अन्नू टंडन नेज्यादातर मौजूदगी के बावजूद सिर्फ 8 बहसों में भाग लिया। ...... ( 113,

No comments: