Friday, March 19, 2010

आई अब सांसद शाहनवाज की बारी!



(sansadji.com)

टीम गडकरी से नाखुशः भागलपुर (बिहार) से भाजपा सांसद शाहनवाज़ बैठक में नहीं जाएंगेः
स्वास्थ्य खराब होने का बहाना, सुषमा स्वराज आज ले रही हैं नए पार्टी प्रवक्ताओं की बैठकः

नितिन गडकरी की कार्यकारिणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी में खलबली दिनोदिन तेज होती जा रही है। पहले यूपी से वरुण गांधी के नाम पर दबी जुबान विरोध की सुगबुगाहट मिली, फिर राजस्थान से वसुंधरा राजे के नाम पर और कल यशवंत सिह्ना को महत्व न दिए जाने से शत्रुघ्न सिह्ना का चुनौतीपूर्ण बयान आया। आज पता चला है कि सांसद शाहनवाज भी! सूचना मिली है कि नए पार्टी महासचिवों की सूची से अपना नाम गायब होने से कथित रूप से नाराज़ शाहनवाज़ हुसैन विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा आज बुलाई गई भाजपा प्रवक्ताओं की बैठक में संभवत: न पहुंचें। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने तीन दिन पहले अपने पदाधिकारियों की जो टीम घोषित की है, उसमें शाहनवाज़ को महासचिव नहीं बना कर सात प्रवक्ताओं में शामिल किया गया है। सुषमा ने इन सात प्रवक्ताओं के कार्यक्षेत्र का बंटवारा करने के लिए इनकी आज बैठक बुलाई है। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि गडकरी द्वारा नियुक्त मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद के कहने पर यह बैठक बुलाई गई है। शाहनवाज के नज़दीकियों का दावा है कि वह बैठक में नहीं जाएंगे। बहाना लिया जाएगा स्वास्थ्य खराब होने का। रविशंकर के नेतृत्व में भाजपा के प्रवक्ताओं की फौज में हुसैन के अलावा राजीव प्रताप रूडी, प्रकाश जावडेकर, रामनाथ कोविंद, तरूण विजय और निर्मला सीतारमण शामिल हैं।

No comments: