Wednesday, March 17, 2010
सांसदजी की तो माला ही लूट ले गए लोग
निलंबित सांसद एजाज अली के साथ हुआ ये वाकया
सांसद बोले- माला तो उन्हें पहना दी गई थी, लूटी जाने वाली माला कोई और रही होगी!
(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)
ये तो और खूब रही। बहनजी की माला वैसे ही देश भर में पहले सुर्री मचाए हुए है, इसी में एक और माला प्रकरण। लगता है अब रुपये की माला पहनने, पहनाने वालों के लिए पहले से सुरक्षा इंतजाम भी कड़े करने होंगे।
बसपा सांसदों की मीटिंग में सुबह मुख्यमंत्री मायावती के लिए जनाब सिद्दीकी बोले थे कि बहनजी अब सिर्फ रुपये की ही माला पहनेगी। और उधर पटना में जनता दल यूनाइटेड के निलंबित सांसद एजाज अली को पहनाई जा रही रुपये की माला उनके ही कार्यकर्ताओं ने लूट ली। एजाज अली वही सांसद हैं, जिन्हें पिछले दिनों राज्यसभा में आरक्षण बिल प्रस्तुत करते समय असहनीय हंगामे के कारण सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। उनके साथ हंगामा करने वाले आधा दर्जन सांसद और थे, जिनमें से चार सपा के थे। चारों सपा सांसदों का निलंबन सभापति से मुलाकात के बाद खत्म कर दिया गया है, जबकि अली अब भी निलंबित चल रहे हैं। इसी दौरान वह अपने गृह प्रदेश बिहार चले गए थे। पटना में आज सुबह उनका स्वागत कार्यक्रम हो रहा था। स्वागत करने वाले लोग अपने सांसद के लिए रुपये की माला बनाकर लाए थे। जब तक ये माला सांसद जी के गले में पड़ती, उसके रुपये कार्यकर्ता ही नोंच ले गए। लेकिन सांसद एजाज अली का कहना है कि माला तो उन्हें पहना दी गई थी। लूटी जाने वाली माला कोई और रही होगी!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment