Sunday, March 14, 2010
बरेली जाती मेनका गांधी को रोककर प्रशासन आंवला भेज दिया
सुबह गाजियाबाद-बुलन्दशहर सीमा पर तीनों भाजपा सांसदों को रोका
सांसद मेनका गांधी, योगी और राजेंद्र अग्रवाल जा रहे थे दंगे की जांच पर
( खबर sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम से)
भाजपा सांसद गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ और मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के साथ सुबह जब बरेली जा रही थीं, गाजियाबाद-बुलन्दशहर सीमा पर रोक दिया गया। मेनका वहां की घटनाओं की जांच के लिये बरेली जा रही थीं लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी। बाद में मेनका को उनके अपने संसदीय क्षेत्र आंवला जाने की इजाजत दे दी गयी। मेनका ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने जांच दल को अनावश्यक परेशान किया। बरेली जा रही सांसद को जिला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर जब लोकसभा अध्यक्ष को बताया गया तो उनके निर्देशों पर प्रशासन ने उन्हें उनके संसदीय क्षेत्र आंवला जाने की अनुमति दे दी। उल्लेखनीय है कि सांसद मेनका गांधी, योगी और राजेंद्र अग्रवाल की समिति को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कल बरेली दंगे की जांच करने के लिए नियुक्त किया था। समिति को बरेली दंगे की जांच कर उसकी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देनी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment