Wednesday, March 17, 2010

यूपी में बसपा सांसद करेंगे पर्दाफाश


(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)

बहुजन समाज पार्टी के सांसद अब यूपी के हर जिले मेंपर्दाफाश करेंगे। उनका पर्दाफाश प्रोग्राम 25 मार्च से शुरूकिया जाएगा। उन्हें मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावतीका ये ताजा फरमान मिला है। सूत्रों के अनुसार पर्दाफाश केपर्दे के पीछे कांग्रेस विरोधी एजेंडा छिपा है। कांग्रेस ही नहीं, सपा विरोधी भी। इस पर्दाफाश के बहाने बसपा सांसदविपक्ष के खिलाफ जिला-जिला घूमकर कांग्रेस औरसमाजवादी पार्टी की कथनी-करनी से पर्दा उठाएंगे। मुख्यमंत्री की बुधवार की 'माला-मीटिंग' में ये निर्णय लिएगए। पर्दाफाश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। शुरुआत 25 मार्च से होनी है। पार्टी प्रमुख का मानना है कि विपक्षको करारा जवाब देने का इससे अच्छा और कोई तरीका नहीं हो सकता। इस समय उत्तर प्रदेश में बसपा के लगभगदो दर्जन सांसद राजकुमारी चौहान, राकेश पांडेय, अरविंद कुमार चौधरी, गोरखनाथ पांडेय, गोरख प्रसादजायसवाल, सीमा उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह नागर, दारा सिंह चौहान, विजयबहादुर सिंह, धनंजय सिंह, तबस्सुमहसन, डॉ.बलिराम, अशोक कुमार रावत, कादिर राना, कपिलमुनि करवरिया, जगदीश राना, रामशंकर राजभर, शफीकुर्रहमान बर्क, भीष्मशंकर तिवारी, कैसर जहां आदि हैं। उधर, सुबह की मीटिंग में बहनजी के गले में 18 लाखकी माला और पहना दी गई। इसे लेकर आज दिन भर चर्चाएं गर्म रहीं। इतना ही नहीं, ऐलान किया गया किबहनजी अब सिर्फ नोटो की ही माला पहनेंगी।

No comments: