Saturday, March 20, 2010

राहुल भी करेंगे यूपी में 'पर्दाफाश'

(सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com )

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव-वर्ष नजदीक आ रहा है, सियासी पैंतरे तेज होने लगे हैं। महारैली में करोड़ों की माला पर उंगली उठने के बाद बसपा ने जवाब में 25 मार्च से पर्दाफाश अभियान छेड़ने की घोषणा कर रखी है। अब कांग्रेस भी 14 अप्रैल से पर्दाफाश प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। राहुल गांधी कांग्रेस की इस पर्दाफाश रैली को 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे।
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह के अनुसार अमेठी के सांसद एवं कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को पार्टी द्वारा मायावती सरकार की दलित विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने और केन्द्र की संप्रग सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा खंड में दस यात्रायें आयोजित करने की योजना बनाई है। राज्य में वर्ष 2012 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राहुल गांधी 14 अप्रैल को अंबेडकर नगर में यात्रा को झंडी दिखायेंगे जबकि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी 19 नवम्बर को इलाहाबाद में इन यात्राओं का समापन करेंगी। उन्होंने बताया कि यात्राओं का पहला चरण 14 अप्रैल से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 15 सितम्बर से प्रारंभ होगा और 10 नवम्बर तक चलेगा। इन यात्राओं का मुख्य विषय कांग्रेस की 125वीं वषर्गाठ और संप्रग सरकार की उपलब्धियों होंगी । इन यात्राओं के जरिये राज्य की जनता को यह भी बताने का प्रयास किया जायेगा कि राज्य की मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती दलित की बेटी नहीं दौलत की बेटी बन गयी हैं।

No comments: