Saturday, March 20, 2010

एमपी के सांसद वीर सिंह करेंगे बुलंदशहर में पर्दाफाश


(सांसदजी डॉट कॉम)

गत दिवस बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने अलीगढ़ के आईटीआई रोड स्थित एक लॉज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पर्दाफाश अभियान की रणनीति बनाई, जिसमें बुलंदशहर में पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश से बसपा सांसद वीर सिंह को सौंपी गई है। बसपा का पर्दाफाश अभियान विरोधियों को जवाब देने के लिए 25 मार्च से शुरू किया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दस जिलों से चुने गए सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारियों ने अलीगढ़ में रणनीति फाइनल कर ली है। बसपा का मानना है कि 25 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में जोरदार भीड़ जुट गई तो नोट की माला को तूल देने वाले विरोधियों को जवाब खुद मिल जाएगा। पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा है। जोनल कोआर्डिनेटर व सांसद वीर सिंह, एमएलसी प्रताप सिंह बघेल, सतीश जाटव, ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, उद्यान मंत्री नरायन सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक चौ. महेंद्र सिंह, आगरा के विधायक सूरजपाल, दादरी विधायक सत्यवीर गूजर, एमएलसी गोटियारी लाल, एमएलसी मलूक नागर, एमएलसी लेखराज सिंह, पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा ने दस जिलों के जिलाध्यक्षों, लोकसभा कमेटियों व भाईचारा कमेटियों के साथ विचार विमर्श किया। बैठक में अलीगढ़, फीरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, एटा, कांशीराम नगर, हाथरस, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और आगरा के पदाधिकारी शामिल हुए। निर्देश दिया गया कि सांसद, मंत्री-विधायक प्रदर्शन के दौरान अपने जिले में रहेंगे। ठा. जयवीर सिंह अलीगढ़ में, ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय हाथरस में, सतीश जाटव बुलंदशहर में, एटा में अवधपाल सिंह यादव, मैनपुरी में ठा. जयवीर सिंह, फीरोजबाद में प्रताप सिंह, मथुरा में चौ. लक्ष्मी नारायण सिंह, सांसद वीर सिंह बुलंदशहर में पर्दाफाश करेंगे।

No comments: