Sunday, March 21, 2010
शॉटगन फिर फाय़र
(sansadji.com)
शत्रु बोले- भाजपा कार्यकारिणी का दोबारा गठन होना चाहिए
पटना साहिब से भाजपा सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिह्ना ने आज एक बार फिर पटना में अपने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के टीम गठन पर असंतुष्टि जताई लेकिन जरा और मजबूती से। अब तक वह टीम गठन में उपेक्षित के रूप में सिर्फ यशवंत सिह्ना का ही नाम ले रहे थे, लेकिन आज वह असंतुष्टों में सिह्ना के साथ सांसद शाहनवाज और सीपी ठाकुर का नाम भी गिना गए।
उनके आज के कथन से यह साफ संदेश झलकता है कि वह पहले दिन से ही जो प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं, बहुत सोच-समझ कर, और उनकी प्रतिक्रिया के अनुकूल पार्टी के कद्दावर असंतुष्टों की तादाद दिनोदिन बढ़ती जा रही है। शत्रुघ्न के तेवरों में एक स्वर घुला हुआ है बिहार बनाम महाराष्ट्र का। यह पार्टी के लिए एक बहुत बड़ा सवाल हो सकता है। सबसे मुख्य बात ये है कि शत्रुघ्न के तेवर जानबूझ कर इसलिए दिनोदिन और धारदार होते जा रहे हैं, क्योंकि बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में पार्टी चाह कर भी कोई जवाबी प्रतिक्रिया कत्तई नहीं सामने आने देना चाहेगी। पार्टी के भीतर यशवंत सिह्ना पहले से अनमने हैं, शत्रुघ्न और शाहनवाज के असंतोष ने उनकी दूरदर्शी चुप्पी को मानो पंख लगा दिए हैं। पटना में शत्रुघ्न ने आज कहा कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक ठाक नहीं है क्योंकि पार्टी प्रमुख नितिन गडकरी द्वारा गठित नई टीम में यशवंत सिन्हा, सी पी ठाकुर और शाहनावज हुसैन जैसे वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने भाजपा प्रमुख गडकरी को सुझाव दिया कि नई टीम का फिर से गठन किया जाय और उसी अनुरूप उसमें सुधार किया जाए। मैंने पहले ही अपनी चिंताओं को नयी दिल्ली में बैठक के दौरान लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के समक्ष जता दिया है। शत्रु के आज के उदगार में ये बात भी नई सी है कि पार्टी कार्यकारिणी का फिर से गठन किया जाए!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment