Wednesday, March 17, 2010
पाकिस्तान में हिंदू सांसद नाराज, वॉक ऑउट
(sansadji.com)
उच्च न्यायालय के बयान पर पाक असेंबली में हंगामाः वाक आउट सिर्फभारत की ही संसद में नहीं होता, जापान, बांग्लादेश, ब्रिटेन, नेपाल हर देशमें होता है। बहरहाल, ताजा वाक आउट पाक संसद से जुड़ा है। पाक कीनेशनल असेंबली का बहिष्कार और किसी ने नहीं, बल्कि हिंदू सांसदों नेकिया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग अल्पसंख्यक हैं। हिंदू सांसदों के बहिष्कार मेंआवामी नेशनल पार्टी के सांसदों ने भी साथ दिया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) से जुड़े नाराज हिंदू सांसदरमेश लाल ने लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ख्वाजा मुहम्मद शरीफ के बयान को पाकिस्तानी हिंदूजनता की तौहीन करार देते हुए सदन में कहा कि जज ने आतंकी हमलों में हिंदुओं द्वारा आर्थिक मदद देने की बातकही है। इसे प्रामाणिक तौर पर सिद्ध करना होगा वरना इससे देश के लाखों हिंदुओं के दिलों को ठेस पहुंचेगी।अपनी भावना से अवगत कराने के बाद हिंदू सांसद पार्टी के अन्य सांसदों के साथ असेंबली का बहिष्कार कर गए।यद्यपि अन्य सांसदों ने उन्हें समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment