Friday, March 19, 2010

अमिताभ बच्चन को केरल की एंबेसडरी नहीं!



(सांसदजी.कॉम)

गुजरात और केरल, ये एक साथ नहीं चलेगा। मेगा स्टॉर अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसा सोचना है माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी का। उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में केरल के पर्यटन को प्रमोट करने की इच्छा जाहिर की थी। केरल के पर्यटन मंत्री कोडियेरि बालाकृष्णन ने उन्हें इस मुद्दे पर आगे बातचीत करने के लिए पत्र लिखा था। अमिताभ पहले से गुजरात के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसकी पूरे देश में खूब चर्चाएं रही हैं। अब केरल सरकार ने भी उन्हें अपने राज्य का एंबेसडर बनाने की सोची थी लेकिन पार्टी के पोलित ब्यूरो ने अपनी ही सरकार के इस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का कहना है कि वैसे तो प्रदेश सरकार ही इस मामले में अंतिम फैसला करेगी, लेकिन अब संभावना जताई जाती है कि वह ऐसा नहीं करेगी। जिस अभिनेता का इस्तेमाल गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है, उसे हम भला कैसे अपनी सरकार में एंबेसडर बनाना चाहेंगे।

1 comment:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

केरल में तो कोई अल्पसंख्यक ही बन सकता है. अभी सरकारी काउंसिल की लिस्ट देख लीजिये.