Sunday, March 21, 2010

अमर ने सोनिया-राहुल को सराहा, माया-मुलायम की आलोचना


(sansadji.com)

सांसद अमर सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी की जहां सराहना की, वही माया सरकार और मुलायम सिंह यादव की आलोचना। उन्होने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिये देश का विकास ही सर्वोपरि है। उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सपा नेता के रूप में वह सोनिया और राहुल की आलोचना करने का बहुत पछतावा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के रुख से बंधे होने की वजह से मैंने ऐसा किया, लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि सोनिया गांधी दुनिया की ऐसी एकमात्र महिला हैं जिन्होंने राष्ट्र की अखण्डता के लिये देश के प्रधानमंत्री का पद कुरबान कर दिया। राहुल गांधी को ‘राजनीति को दिशा’ देने का श्रेय देते हुए अमर ने समानता का भाव जाहिर करने के वास्ते गरीब लोगों के घर में ठहरने के लिये की तारीफ की। अमर ने कहा कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों को अलग करके ‘हरित प्रदेश’ बनाने की लड़ाई में राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह का समर्थन करेंगे। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के प्रति तल्ख तेवर बरकरार रखते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम ने सपा को ‘फैमिली पार्टी’ बना लिया है। उन्होंने सपा प्रमुख और उनके परिवार के लोगों को परास्त करने के लिये हर मुमकिन कोशिश करने का संकल्प भी लिया। अमर ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिये राज्य की मायावती सरकार की भी आलोचना की।

1 comment:

Udan Tashtari said...

लक्षण ठीक नहीं दिख रहे!! :)