Tuesday, March 23, 2010
सांसद बोलेः एक बिहारी, सब पर भारी
(सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com )
बिहार की अस्मिता का एहसास कराती और उत्सवी रंग से सराबोर पटना के सोमवार की शाम। गांधी मैदान में आयोजित 'बिहार दिवस' समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री-मंत्रियों के अमले, विशाल जनसमूह के साथ सांसद शिवानंद तिवारी और सांसद अनिल सहनी आदि भी शामिल हुए। 'अपना बिहार, बढ़ता बिहार' का अहसास हर किसी को आनंदातिरेक में डुबोए हुए था। मंच के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रमुग्ध-से दिखे।सपरिवार पहुंचे लोगों से देर शाम रात तक गांधी मैदान गुलजार रहा। प्रसिद्ध साहित्यकार डा. शांति जैन रचित 'बिहार गौरव' गान पेश किया गया। बोल थे-'दिशा-दिशा में लोक रंग का तार-तार है, महका-महका सोंधी माटी का बिहार है।' लोगों ने सुना अमीर खुसरो का कलाम 'आज रंग है, आज रंग है।' गीत गाया गया......'उठो सहेली, घूंघट खोलो, नया सबेरा आया है, सूरज ने बांहें फैलाकर, हमको आज बुलाया है।' बच्चों की नाट्य प्रस्तुति रही-'मैं बिहार हूं।' कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित बिहार उत्सव समारोह में सांसद निखिल कुमार चौधरी कहा- गर्व से कहो हम बिहारी हैं। नीतीश-मोदी के सरकार में बिहार बदल रहा है, हर क्षेत्र में विकास हुआ है। भगवान महावीर, बुद्ध की धरती बिहार पूर्व से ही काफी गौरवशाली रहा है।
उधर, सूचनाओं की दृष्टि से सियासत के रंग में भंग की बातें भी चलती रहतीं। बिहार उत्सव का आमंत्रण नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी सहित सभी नेताओं को प्राप्त हुआ है किन्तु राजद के विधायक, सांसद व नेता उत्सव में शरीक नहीं होंगे। उनका कहना है कि बिहार की संस्कृति व विरासत पहले से ही समृद्ध है। इससे सभी लोग अवगत है। उन्होंने बिहार उत्सव के आयोजन को फिजूलखर्ची बताते हुए कहा कि इसकी याद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पांच वर्ष बाद आयी है। पटना के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा को मानहानि के लिए कानूनी नोटिस देत हुए कहा है कि अगर एक माह के अंदर शर्मा ने प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने के एवज में 10 करोड़ रुपये न अदा किये, उनसे लिखित क्षमा याचना न की तो उनके खिलाफ क्रिमिनल डिफेमेशन का कम से कम 10 करोड़ हर्जाने का सिविल वाद और आपराधिक मानहानि का भी मुकदमा दाखिल किया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment