Friday, March 26, 2010
बाबरी ध्वंस के लिए आडवाणी ने उकसाया
(sansadji.com)
लखनऊ में आज बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा अधिकारी रह चुकी आईपीएस अधिकारी अंजू गुप्ता ने स्पेशल कोर्ट के सामने गवाही देते हुए कहा कि मैं अपने पिछले बयान पर अडिग रहूंगी लेकिन जब आडवाणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आडवाणी ने ही लोगों को उकसाया था। गुप्ता मस्जिद विध्वंस के दरमियान आडवाणी की भूमिका की गवाह हैं। उल्लेखनीय है कि सन 2005 में अंजू गुप्ता के बयान के बाद एल.के. आडवाणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अपने बयान पर अडिग रहने के कारण ही आडवाणी के खिलाफ सीबीआई का पक्ष और अधिक मजबूत हो गया है। यद्यपि श्री आडवाणी बाबरी मस्जिद गिराने के आरोप से मुक्त हो गए हैं लेकिन 2005 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इनके विरूद्ध लोगों को उकसाने का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था जिसके बाद से यह मामला चल रहा है। अंजू गुप्ता ने गवाही देते हुए कहा कि आडवाणी के भाषण के बाद ही स्थिति और अधिक बिगड़ी थी। जब पहला, दूसरा और तीसरा गुंबद गिरा, उस समय उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक-दूसरे के गले लगी थीं। इन लोगों ने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और एस.सी.दीक्षित को भी गले लगाकर बधाई दी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment