Thursday, March 25, 2010
जमीन विवाद में मीरा कुमार को राहत
(sansadji.com)
10 करोड़ की निजी संपत्ति का स्वामी एवं लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उनके पलवल के जमीन संबंधी विवाद में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। मामले की सुनवाई 31 मई तक स्थगित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मीरा कुमार 1973 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुईं. कई देशों में राजनयिक रहीं. दिल्ली और जयपुर के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में पढ़ीं. उन्हें राइफ़ल शूटिंग का शौक है. उनके पति सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं और 2009 में मीरा कुमार के पास क़रीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित थी। पलवल में मीरा कुमार के पिता व पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के नाम 99 कनाल कृषि योग्य भूमि थी। उनकी संबंधी मेधावी कीर्ति ने शिकायत की थी कि मीरा कुमार और पूर्व विधायक राम रतन ने वह जमीन गलत ढंग से अपने नाम करवा ली। जिला अदालत ने शिकायत को सही माना था। जिला व सत्र न्यायाधीश के आदेश को मीरा कुमार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। निचली अदालत द्वारा आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। साथ ही मेधावी कीर्ति व उनकी मां कमल कुमार को नोटिस भी जारी किया था। हाईकोर्ट में मीरा कुमार के वकील ने कहा कि जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा सुनाया गया फैसला पूर्ण रूप से गैरकानूनी, न्यायिक सीमा से बाहर व अन्यायपूर्ण है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment