Friday, March 26, 2010

सांसद जया बच्चन ने कहाः अमिताभ माफी नहीं मांगेंगे



अनुपम खेर ने कहाः फिल्म इंडस्ट्री बिग बी के साथ


(sansadji.com)

मुंबई में बांद्रा.वरली सी लिंक के दूसरे चरण के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन के शामिल होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उठे विवाद पर राज्यसभा सदस्य एवं बिग बी की पत्नी जया बच्चन ने आज कहा कि इस मामले में उनके पति द्वारा माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। मुंबई में इंडियान वुमेंस प्रेस कोर में संवाददाताओं से रूबरू होते हुए जया बच्चन ने कहा, ‘‘वह माफी क्यों मांगे।’’ समारोह पर उठे विवाद के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र है, सभी को बोलने का हक है। इसमें कोई अपमान नहीं है।’’ अमिताभ बच्चन के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखने के सवाल पर जया ने कहा कि देश में वर्तमान परिदृश्य में ‘प्रत्येक नेता का एक राज्य पर अधिकार है।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक राष्ट्र हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अमिताभ खुद का बचाव करने और पक्ष रखने में सक्षम हैं। इधर, दिल्ली में आज अभिनेता अनुपम खेर ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पूरा फिल्म उद्योग एक साथ है और अमिताभ का समर्थन करेगा। पूरा विवाद घृणित है। राजनेता पांच साल तक सत्ता में रहते हैं और चले जाते हैं लेकिन अमिताभ बच्चन जैसे महानायक ने 40 साल से ज्यादा समय तक हमारे देशवासियों के दिल पर राज किया है। बच्चन को इस तरह के विवाद में खींचना शर्मनाक है। इस मामले में उन्हें फिल्म जगत का पूरा समर्थन है। अनुपम खेर राष्ट्रव्यापी शिक्षा अभियान ‘डिस्कवर इंडिया’ के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी आए हुए थे।

No comments: