Saturday, March 27, 2010

राज्यसभा चुनाव में 10 करोड़ बांटे



मध्यप्रदेश में सपा के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने किया कोर्ट में भंडाफोड़

कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने के लिए दस लाख रिश्वत देने का किया खुलासा


(sansadji।com)

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने भोपाल में खुलासा किया कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्खा के पक्ष में मतदान करने के लिए उन्हें पूर्व मंत्री व विधायक एनपी प्रजापति ने दस लाख रुपए की रिश्वत दी थी। जो नोट उन्हें दिए गए थे वह यूको बैंक और एसबीआई नोएडा से आए थे। श्री समरीते ने सीजेएम मोहन पी तिवारी की कोर्ट में यह बयान दर्ज कराए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में उचित अनुसंधान नहीं किया। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, जमुना देवी, श्री प्रजापति और विवेक तन्खा से पूछताछ भी नहीं की गई। उन्होंने अदालत से मांग कि मामले की पुन: जांच हो। गौरतलब है कि 18 फरवरी को जहांगीराबाद पुलिस ने मामले में खात्मा अर्जी कोर्ट में पेश की थी। इस पर सीजेएम ने श्री समरीते और सीएसपी दिलीप सिंह तोमर के बयान दर्ज करने के लिए 26 मार्च को उपस्थित होने को कहा था। अब श्री तोमर के बयान दर्ज करने के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की गई है। श्री समरीते ने अपने बयान में कहा कि उन्हें श्री तन्खा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के निवास के सामने बुलाया था। अमरपाटन विधायक राजेंद्र सिंह ने उन्हें फोन कर श्री प्रजापति का नंबर दिया था। श्री सिंह ने कहा था कि एनपी आपको फोन करेंगे और एम्बेसेडर कार से दस लाख रुपए लेकर आएंगे। श्री समरीते ने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने डीआईजी (सीबीआई) को दे दी थी। इसके बाद तत्कालीन एसपी जयदीप प्रसाद को सूचना दी गई और सवा सात बजे का समय भी बताया था। इसकी जानकारी पत्रकार अनुराग उपाध्याय और रवींद्र जैन को भी दी गई थी। समय पर कार आई और श्री प्रजापति ने दस लाख रुपए उन्हें दिए। श्री उपाध्याय ने इसकी रिकॉर्डिग की। श्री समरीते ने कहा कि उस गाड़ी में दस करोड़ रुपए विधायकों को देने के लिए रखे थे। 18 मार्च 2008 को विधायक किशोर समरीते ने जहांगीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए उन्हें दस लाख रुपए की रिश्वत दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में नौ लाख 98 हजार रुपए जब्त किए थे। इस मामले में गवाह अनुराग उपाध्याय, मोहम्मद सलीम, रवींद्र जैन, अंकित जैन, एमएम ताजवर के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए थे।

No comments: