Monday, March 22, 2010
सांसद को क्रेन से पहनाई छह कुंतल की माला
(sansadji.com)
बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद साबिर अली को छह कुंतल वजन की माला पहनाई गई। माला इतनी वजनी थी कि उसे सांसद के गले में पहनाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा। ये वही सांसद साबिर अली हैं जिन्हें पिछले दिनों राज्यसभा में महिला आरक्षण संबंधी विधेयक के विरोध में सदन की कार्यवाही बाधित करने पर छह अन्य सांसदों के साथ मौजूदा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था। संसदीय कार्य राज्यंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सपा के कमाल अख्तर, आमिर आलम खान, वीरपाल सिंह और नंद किशोर यादव, जद यू के डा. एजाज अली, राजद के सुभाष यादव तथा लोजपा के साबिर अली को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया था। सभापति हामिद अंसारी ने उस प्रस्ताव पर सदन की राय लेकर उसे ध्वनिमत से पारित करने की घोषणा की थी। रामविलास पासवान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सांसद साबिर अली के छह कुंतल की माला पहनने से आज पिछले दिनों की कई यादें ताजा हो गईं। मसलन, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती को पहनाई गई करोड़ों की माला और बिहार में निलंबित दूसरे राजद सांसद डॉ.एजाज अली को पहनाई गई माला के नोट लूट लिए जाने की घटना।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
क्या कहें!!
--
हिन्दी में विशिष्ट लेखन का आपका योगदान सराहनीय है. आपको साधुवाद!!
लेखन के साथ साथ प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु टिप्पणी करना आपका कर्तव्य है एवं भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह एक निवेदन मात्र है.
अनेक शुभकामनाएँ.
Post a Comment