Wednesday, March 24, 2010

सांसद अमर सिंह ने फिर कुछ कहा



(sansadji.com)


बोलेः मैं सोनिया गांधी की तारीफ करना चाहूंगा!!

इन दिनों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार की राजनीति में नए सियासी मोरचे के लिए व्यस्त सांसद अमर सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस के प्रति अपनी नरमदिली उजागर की है। उन्होंने अपने ब्लॉग ((blog.thakuramarsingh.com) में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी बटला हाउस मुठभेड़ मामले की न्यायिक जाँच कराने के पक्ष में थीं, लेकिन कुछ प्रशानिक वजहों से वह ऐसा नहीं कर सकीं। मैं सोनिया गाँधी की तारीफ करना चाहूँगा क्योंकि वे भी इस मामले की न्यायिक जाँच कराना चाहती थीं, लेकिन मैंने देखा कि कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से वे ऐसा नहीं कर सकीं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह पर निशाना साधते हुए लिखा है कि कुछ राजनीतिज्ञ इस घटना के दो साल बीत जाने के बाद जाँच की माँग कर फायदा उठाना चाहते हैं। इतने दिनों तक वे क्या कर रहे थे। इनमें से एक राष्ट्रीय पार्टी के महासचिव हैं। मुठभेड़ के वक्त मैंने निजी तौर यह महसूस किया कि उस समय सभी संदेहों को दूर करने के लिए स्वतंत्र न्यायिक जाँच कराए जाने की आवश्यकता थी। मैंने उस समय इस मुठभेड़ पर कई प्रश्न उठाए क्योंकि उस समय जाँच के दृष्टिकोण को लेकर मेरे पास कुछ कारण थे। यदि प्रशासन और पुलिस के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं था तो फिर वे जाँच से क्यों बच रहे हैं। वे इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं जैसा कि उनके राजनीतिक विरोधी कर रहे हैं।

No comments: