Friday, March 5, 2010

प्रतापगढ़ हादसे की माया सरकार जांच कराएः अमर



लगातार की भागदौड़ के बाद सांसद अमर सिंह काफी दिनों बाद चारमार्च को अपने ब्लॉग पर प्रकट हुए। यद्यपि वह अब भी दिल्ली सेबाहर बताए जाते हैं। वह चार मार्च को प्रतापगढ़ के कुपालु महाराजआश्रम में हुए भयानक हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सवालियाटिप्पणी करते हैं कि राज्य और जिला प्रशासन के अनुसार घटना कीवजह आयोजकों का कुप्रबंधन रहा, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में जहांलोगों का जमावड़ा हो रहा हो, उसके प्रति प्रशासन से क्या अपेक्षा होनीचाहिए। क्या इतने बड़े जमावड़े पर प्रशासन को पहले से एहतियातनहीं बरतनी चाहिए थी। भारत में प्रायः धार्मिक एवं सांस्कृतिकउत्सवों में लोग बड़ी संख्या में शिरकत करते रहते हैं। प्रायः ऐसे हादसेकहीं कहीं प्रशासनिक असावधानियों (चूक) की वजह से हो जाते हैं।सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ऐसे अवसरों पर प्रशासन और पुलिस को पहले से पर्याप्त एहतियात नहीं बरतीजानी चाहिए? साथ ही प्रोग्राम के कर्ता-धर्ताओं के कुप्रबंधन को भी ऐसे आरोप से पृथक नहीं किया जाना चाहिए, जहां इतनी बड़ी संख्या में धार्मिक जनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है। राज्य सरकार को इस घटना कीगंभीरता से जांच कराकर इसके लिए दोषी व्यक्तियों और अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।साथ ही भविष्य में ऐसे हादसे होने देने के सख्त निर्देश जारी कर देने चाहिए।

2 comments:

Randhir Singh Suman said...

dalali mat karo.nice

Udan Tashtari said...

बहुत अफसोसजनक और दर्दनाक हादसा रहा..