कांग्रेस सांसद-विदेश राज्यमंत्री थरूर को भाजपा ने खींचा
विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के बयान- ''पाकिस्तान के क़रीब होने के कारण सऊदी अरब भारत-पाक के बीच उपयोगी माध्यम हो सकता है। हमें लगता है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब की नजदीकियां भारत के हित में हो सकती हैं।'' कांग्रेस को संसद में निशाने पर लेने के लिए भाजपा को एक और मुद्दा मिल गया है। उल्लेखनीय है कि थरूर के बयान पहले भी केंद्र सरकार को परेशानी में डाल चुके हैं। उनके ताजा बयान से सरकार बैकफुट पर आ गई है। केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि भारत-पाकिस्तान के बीच किसी अन्य देश की मध्यस्थता मंजूर नहीं। सांसद एवं भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि थरूर का सऊदी अरब को लेकर दिया गया बयान पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है। इससे भारत का अपमान हुआ है। हम संसद में इस मसले पर प्रधानमंत्री से सफाई मांगेंगे। सवाल उठता है कि क्या यह बयान पीएम से राय-विचार के बाद दिया गया है? (खबरें और भी विस्तार से sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम पर, साभार)
-बीकानेर-जोधपुर पहुंचीं
-चार मार्च को संसद में तेल देखिए और तेल की धार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment