Monday, March 1, 2010

होली पर सांसदों की सारारारा...रारारारा



सोमवार को एक ओर जहां सारा देश होली के रंग में सुबह से सराबोर होने लगा, वही महानुभावों, माननीयों के बारे में रंग-बिरंगी, अटपटी-चटपटी तरह-तरह की सूचनाएं मीडियां कोटरों में गूंजने लगीं। लालू ने मूलायम सिंह को फोन कर होली की शुभकामना देने के साथ ही एक तरानेदार सुझाव भी पेल दिया कि यार काहे अमर सिंह से वैर साधे पड़े हो, कहो तो मैं बात करूं, होली के बहाने गले मिल लो। मुलायम ने भी मन की बात बोल दी कि घर वालों ने नरक कर रखा है वरना अमर जैसा यार कहां। साथ ही उन्होंने लालू को भी ठेल दिया कि फालतू में पासवान को गले में लटकाए डोल रहे हो। कहो तो नीतीश को पटरियाऊं, उनका भी तुमसे मिलने का मन चुभला रहा है। पता चला है को दोनों के बीच लगभग आधा घंटे फोन वार्ता चली। देखिए इस रंग का संसद में कौन सा गुल खिलता है।
बातों-बातों में ये भी गुलाली खबर उड़ आई है कि होली की हवा में सोनिया-मायावती, शरद पवार-राज ठाकरे (बाल ठाकरे नहीं), अमर सिंह-शीला गौतम, ममता बनर्जी-सुषमा स्वराज आदि के बीच भी कुछ कर्री खिचड़ी पकी है। लेकिन सबसे ज्यादा संट करने वाली सूचना मनमोहन सिंह-शरद यादव की मिली है। सुना है कि रघुवंश प्रसाद (जो होली पर दिल्ली में ही हैं) के घर शरद की ये खिचड़ी पकी है। इस चौंकाने वाली मुलाकात के पीछे कुछ मीडिया वालों की मदद से रामगोपाल यादव और मोहन सिंह का दिमाग काम कर रहा है। उनके पास अमर सिंह और मुलायम सिंह, एक तीर से दोनों का निशाना साधने के लिए ये रंगायन रचा गया है। ....तो आइए इस अनोखी तान में होली पर तनिक लप्पू-झन्ना भी हो जाए..........

पूर्वांचल का भंग पी अमर बजाए चंग।
ममता दी की रेल में प्रणब करें हुड़दंग।
प्रणब मुखर्जी सुट्ट क्यों नहीं उड़ाएं रंग।
पड़ीं फिकर में सोनिया मनमोहन के संग।
एलके अडवानी खफा, राजनाथ भी तंग।
दिल्ली आए भागवत, हुए गडकरी दंग।
.............कबीर सारारारा....रारारारा...रारारारा

शुभकामनाएं...................
होली के मौके पर अनेक सांसदों ने sansadji सांसदजी डॉट कॉम के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को रंग-पर्व पर हार्दिक शुभकामना के साथ उनके धन-धान्य संपन्नता की कामना की। शुभकामना संदेश देने वाले सांसद हैं भगवती सिंह, बी.बी.तिवारी, अन्नू टंडन, ओम प्रकाश यादव, अरविंद चौधरी, विनय कुमार पांडेय, डॉ.संजय सिंह, डॉ.संजय जायसवाल, देवजी पटेल, कमलेश वाल्मीकि, यशवीर सिंह, राकेश पांडेय, शैलेंद्र कुमार, अनुराग सिंह ठाकुर, इंद्रजीत सिंह राव, नीरज शेखर, विजय बहादुर सिंह, रतनजीत प्रताप नरायन सिंह, तूफानी सरोज, राजेंद्र अग्रवाल, राजकुमारी रतना सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, रामसिंह कासवान, शीशराम ओला, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, देवराज सिंह पटेल, गणेश सिंह, गोविंद प्रसाद मिश्रा, दिग्विजय सिंह, निखिल कुमार चौधरी, हुकुमदेव नरायन यादव, राधामोहन सिंह, जया बच्चन, अखिलेश दास गुप्ता, अमर सिंह, वीर सिंह, नंदकिशोर यादव, वीरपाल सिंह यादव, अजय सिंह चौटाला, डॉ.रामप्रकाश, ईश्वर सिंह, सरदार तरलोचन सिंह, संतोष बगरोडिया, ललित किशोर चतुर्वेदी, डॉ.ज्ञानप्रकाश पिलानिया, डॉ.प्रभा ठाकुर, प्रभात झा, नारायण सिंह केसरी, रघुनंदन शर्मा, अर्जुन सिंह, श्रीमती माया, थिरुनवुक्करसर, सुश्री ए.अनुसुइया, विक्रम वर्मा,आर.के.धवन, प्रेमचंद गुप्ता, डॉ.महेंद्र प्रसाद, राजनीति प्रसाद, रविशंकर प्रसाद, महेंद्र साहनी, एन.के.सिंह, सीपी ठाकुर, शिवानंद तिवारी आदि। गाजियाबाद शहर में होली मिलन समारोह देर रात तक चले। स्वर्णकार समाज के होली मिलन समारोह में सांसद राजनाथ सिंह, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल, पूर्व सांसद डा. रमेशचंद्र तोमर, आदि ने शिरकत की। पटना में पीएमसीएच में होली मिलन समारोह में सांसद सूरजभान सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान, पूर्व सांसद अरुण कुमार आदि शामिल हुए। होली महोत्सव पूरे शहर में चलता रहा। पूर्व सांसद एवं लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार के निवास पर होली महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। पूर्व सांसद ने भी होली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए।

2 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

इतने सारे नाम गिनाते गिनाते मुंह गया फट
गुझिया डालें मुंह में और बंद कर लें जी झट

Udan Tashtari said...

ये भी बढ़िया होली रही!!


ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

-समीर लाल ’समीर’