महंगाईः लोकसभा में सुषमा स्वराज ने पवार को चीनी सम्राट कहाः राज्यसभा में महंगाई पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग उठीः लोकसभा में गुरुवार को महंगाई पर चर्चा के दौरान विपक्ष की नेता एवं भाजपा सांसद की टिप्पणी चाहे जितनी धारदार रही, निशाने पर लिए गए केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने उनके कड़वे कथन पर मुस्कराकर खामोशी साधे रखी। सुषमा मंहगाई के लिए केन्द्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रही थीं। राज्यसभा में भी सरकार पर बरसते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा और वामदलों ने चीनी के मामले में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाया और मांग की कि आवश्यक वस्तुओं के वायदा कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए और चीनी सहित खाद्य वस्तुओं से जुड़ी नीतियों के मामले में श्वेतपत्र लाया जाना चाहिए।
उधर, लखनऊ में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पूर्व भाजपाध्यक्ष एवं सांसद राजनाथ सिंह और उपाध्यक्ष अब्बास नकवी घायल हो गए। चंडीगढ़ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज होने की खबर है। राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पत्थर बरसाए और गोली भी चलाई।
विस्तार से खबर sansadji.com ...सांसदजी डॉट कॉम पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment