Thursday, February 25, 2010

अमर बोलेः खोल दूंगा मुलायम की सारी पोल-पट्टी




आजमगढ़ में लोकमंच का स्वाभिमान सम्मेलनः सभा में जया बच्चन, जयाप्रदा, मनोज तिवारी बोलेः इससे एक दिन पहल
अमर ने रामपुर में कहा कि मुलायम के आजू-बाजू यादवः सांसद बोले-सपा सुप्रीमो धृतराष्ट्र की तरहः जयाप्रदा का रामपुर में जोशीला स्वागतः जया का होर्डिंग्स तोड़ा, अमर का पुतला फूंकाः
आजमगढ़ में आज पूर्व सपा महासचिव अमर सिंह ने कहा कि सपा जिस तरह से उनके ऊपर आरोप पर आरोप लगा रही है उस स्थिति में वह अब चुप नहीं बैठेंगे। उन्
होंने पूर्वाचल स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि अगर वे अब और बयानबाजी करेंगे तो वह खुद उच्चतम न्यायालय जाएंगे और आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की पोल खोल देंगे। उन्होंने सपा प्रवक्ता मोहन सिंह की बयानबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा अब सिंह और यादव के भाई राम गोपाल यादव खुद मुलायम सिंह यादव को जनता और अदालत के कटघरे में खड़ा करने की साजिश कर रहे हैं। अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने सपा में रहते हुए जब भी परिवारवाद का विरोध किया तो यह मुलायम सिंह यादव को बुरा लगा। अब मुलायम सिंह यादव ने उन्हें गाली दिलाने के लिए एक ठाकुर खोज लिया है जिससे वह अनाप-शनाप बयानबाजी करवा रहे हैं जो उनको महंगी पड़ सकती है। समाजवाद के जनक डाक्टर राम मनोहर लोहिया, मधुलिमये, नरेन्द्र देव ने हमेशा कमजोर तबके के लोगों को सम्मान और ऊंची कुर्सी दी जबकि मुलायम के समाजवाद में प्रदेश के बडे पद या तो उनके परिवार को मिले या फिर स्वजातीय बन्धुओं को। मुलायम अंग्रेजी और कम्प्यूटर दोनों के विरोधी हैं लेकिन अपने परिवार के बच्चों को इनकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश भेजा। उनका सपा में 14 सालों का जीवन वनवास की तरह था और अब वह इससे मुक्त होकर राजनीति करना चाहते हैं। इस सम्मेलन को सांसद जया बच्चन, जयाप्रदा, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। अमर सिंह ने रामपुर में कला कहा कि समाजवादी पार्टी में फिट टाइम बम जब फटेगा, तब पता चल जाएगा। सांसद ने रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम के आजू-बाजू यादव ही यादव हैं। अधिकतर जिलों में सपा की बागडोर यादवों के हाथ में है, फिर भी हम जहां जा रहे हैं पलकों पर बिठाया ज रहा है। हम तो सूखे तालाब पर बैठे हंस की तरह हैं। ताल्लुक पर मर जाते हैं लेकिन भागते नहीं। तालाब का पानी रामगोपाल ने सुखा दिया। जया बच्चन भी सांसद हैं और हमारे साथ हैं लेकिन उन्हें सपा से नहीं निकाला गया। मैं पूछना चाहता हूं मुझसे पहले राजबब्बर को कौन लाया था? 14 साल मेरा और मुलायम का साथ रहा है। अगर मैं दोषी हूं तो मुलायम सिंह भी दोषी हैं, उनका निष्कासन कौन करेगा? कहा कि मुलायम सिंह धृतराष्ट्र की तरह हैं। उनके भाई हमें गाली देते हैं, और वह भाई के खिलाफ कुछ करने के बजाय 14 साल के साथी को सजा देते हैं। मैं इस बात की गवाही देता हूं कि साक्षी महाराज को पार्टी में लाने का आजम खां ने विरोध किया था लेकिन मुलायम सिंह ने उन्हें पार्टी से निकालने की धमकी दी थी। तब मैंने ही कहा था मुलायम जी आजम खां आपके पुराने साथी हैं। आजम खां को बड़ा भाई बताते हुए अमर सिंह ने कहा कि उनसे मेरी कोई रंजिश नहीं है कोई झगड़ा नहीं है। जौहर यूनिवर्सिटी तरक्क का सबब है। भले ही इसकी शुरूआत आजम भाई ने कराई लेकिन मैं इस यूनिवर्सिटी के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने को तैयार हूं। राज्यसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि मेरी छोटी बहन जयाप्रदा ने नर्सिग और लॉ कालेज खोलकर बड़ा काम किया है। ऐसी हिम्मत कलाकार ही कर सकता है। उनकी यहां बिजनेस मैनेजमेंट कालेज खोलने की भी योजना है। कहा मेरे परिवार में सभी कलाकार हैं। सियासी कलाकर भी हमारे साथ हैं। अमर सिंह सियासत के सुपर स्टार हैं। सपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए बोलीं, कभी-कभी शब्दों में उतना वजन नहीं होता, जितना खामोशी में होता है लेकिन हमारी खामोशी को कोई कमजोरी न समझें। सांसद जयाप्रदा ने कहा कि नर्सिग कालेज और लॉ कालेज दोनों रामपुर का भविष्य साबित होंगे। सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए वह भी बोलीं कि अमर सिंह ने बीमारी की हालत में भी सपा के लिए काम किया लेकिन सपा नेताओं ने उन्हें कूड़ा, कचरा और पागल तक कहा। इस पर मैंने कहा कि अपनी पार्टी के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए। बस मेरा गुनाह यही है, इसीलिए मुझे सपा से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जान भी देने को तैयार हूं। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद जयाप्रदा विकास और शिक्षा को आगे बढ़ा रही हैं, जिससे तरक्की होगी। पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने कहा कि अमर सिंह ने सपा को इटावा से उठाकर प्रदेश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई लेकिन उन्हें निकाल दिया गया। पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन ने अमर सिंह के हर संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया तो विधायक अशोक चंदेल ने सपा में रहते हुए भी मुलायम का विरोध करते रहने की बात कही। विधायक संदीप अग्रवाल आदि ने भी सभा को संबोधित किया। जनसभा से पहले अमर सिंह, जया बच्चन और मनोज तिवारी एवं अन्य नेताओं ने नीलावेणी कृष्णा नर्सिग कालेज और जयाप्रदा ला कालेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सपा से निष्कासन के बाद पहली बार रामपुर आयीं सांसद जयाप्रदा का फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया। सांसद ने खुली जीप में सवार होकर शहर में रोड शो किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और लोगों का हुजूम देखा गया। आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशियां मनाई। सांसद आज हेलीकाप्टर से रामपुर पहुंचीं। उनके स्वागत की तैयारी कई रोज से चल रही थीं। मोदी जीराक्स में सांसद का हेलीकाप्टर उतरा। कुछ देर कार्यकर्ताओं से मंत्रणा के बाद उनका काफिला शहर की ओर रवाना हुआ। काफिले में वाहनों की लंबी कतार थी। रेलवे स्टेशन के सामने वीर खालसा दल की ओर से सांसद को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। अंबेडकर पार्क के सामने हाइवे पर सुभाष मांटेसरी स्कूल और डा. अंबेडकर प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने सांसद पर पुष्पवर्षा की। गांधी समाधि पर स्वार क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने सांसद को माला पहनाकर इस्तकबाल किया। श्री जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने भी सांसद का स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। यहां से काफिला शहर में दाखिल हो गया। राजद्वारा में भी उनका स्वागत हुआ और यहां से वह खुली जीप में सवार हो गयीं। पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना और मुरादाबाद के विधायक संदीप अग्रवाल भी उनके साथ जीप पर सवार हुए। मिस्टनगंज, जामा मस्जिद गेट और पुरानी तहसील के पास माइनरटी कौमी मूवमेंट की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम लगा रहा। इसके बाद सांसद पूर्व विधायक शन्नू खां के आवास पर पहुंचीं। यहां कुछ देर कार्यकर्ताओं से वार्ता की। रोड शो के दौरान सांसद जयाप्रदा और अमर सिंह जिंदाबाद, जयाप्रदा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं सरीखे नारों से शहर गूंज उठा। इसके बाद अपने कार्यालय पहुंचकर सांसद ने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 24 फरवरी को होने वाली सभा की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। सांसद समर्थकों द्वारा मुलायम सिंह परिवार के पुतले और पार्टी का झण्डा जलाने से सपा कार्यकर्ता भड़क गए। युवजन सभा कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम कर अमर सिंह का पुतला फूंका और सांसद जयाप्रदा के होर्डिग्स फाड़ डाले। विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और सांसद जयाप्रदा को सपा से निष्कासित किए जाने पर जिले की सियासत में उबाल आ गया है। निष्कासन के विरोध में पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना समेत चालीस लोगों ने पार्टी छोड़ दी थी। सांसद समर्थकों ने मुलायम परिवार के पुतले और पार्टी का झण्डा भी जलाया था। इसके विरोध में आज युवजन सभा कार्यकर्ता सड़क पर आ गए। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष तजेन्द्र सिंह विर्क के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अमर सिंह एवं सांसद जयाप्रदा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाइवे जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने अमर सिंह का पुतला फूंक विरोध जताया। बाद में हाइवे किनारे लगे बोर्ड से सांसद जयाप्रदा का फोटो फाड़ दिया। फोटो को जलाने का प्रयास भी किया। इसके बाद सिविल लाइन थाने के पास लगे सांसद के होर्डिग्स पर पहले कालिख फेंकी और बाद में फाड़ डाला।



लखनऊ में सिर पर कुर्सी रख जान बचाकर भागे राजनाथ
महंगाई के खिलाफ गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर पुलिस ने ऎसी लाठियां बरसाईं कि उनको जान बचाकर भागना पड़ा।
विस्तार से खबर sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम पर

No comments: