Monday, February 22, 2010

सोमवार की संसद के नाम तीन सूचनाएं प्रमुख रहीं

सदन में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का अभिभाषण, उससे निराशा जताते हुए विपक्ष की इल्जामिया टिप्पणी और उधर देश के सात प्रदेशों से राज्यसभा की 14 सीटों पर चुनाव 26 मार्च को होने की चुनाव आयोग की घोषणा। यह भी सुर्खियां कहीं जा सकती हैं कि पहली बार सदन में मुलायम सिंह और अमर जुदा-जुदा नजर आए। राष्ट्रपति के अभिभाषण की मुख्य बातें रहीं- पहली अप्रैल से 14 तक के बच्चों को अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा, आकाशवाणी दूरदर्शन के डिजिटलीकरण, 2020 तक गंगा की साफ-सफाई, महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने पर सांसदों का ध्यानाकर्षण, नक्सलवाल, आतंकवाद, स्विजरलैंड में जमा काले धन आदि पर टिप्पणियां। संसद के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने वयोवृद्ध माकपा नेता ज्योति बसु और मिर्धा सहित सदन के पांच पूर्व सदस्यों के निधन का उल्लेख किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा में वयोवृद्ध मा‌र्क्सवादी नेता ज्योति बसु तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम निवास मिर्धा एवं कुछ अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सविस्तार खबरें sansadji.com...सांसदजी डॉट कॉम पर

लोकसभा में आज सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह बड़े अनमने से दिखे। कभी के उनके जिगरी सियासी मित्र एवं सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह प्रधानमंत्री की पिछली कतार में नजर आए। उधर राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को बिहार के विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर राज्य में सत्तारूढ़ जेडीयू की महादलित रैली के आयोजन में सहयोग कर संवैधानिक नियमों का मखौल उड़ाने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।
सविस्तार खबरें sansadji.com...सांसदजी डॉट कॉम पर




No comments: