Thursday, February 25, 2010

अमर बोलेः सपा में फिट हैं कई टाइम बम, फटेंगे तो पता भी नहीं


मुलायम के आजू-बाजू यादवः सांसद बोले-सपा सुप्रीमो धृतराष्ट्र की तरहः जयाप्रदा का रामपुर में जोशीला स्वागतः जया का होर्डिंग्स तोड़ा, अमर का पुतला फूंकाः राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में फिट टाइम बम जब फटेगा, तब पता चल जाएगा। टाइम बम टिकटिक कर रहा है। टाइमबम एक नहीं कई हैं। रामपुर के सिविल लाइंस स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम के आजू-बाजू यादव ही यादव हैं। अधिकतर जिलों में सपा की बागडोर यादवों के हाथ में है, फिर भी हम जहां जा रहे हैं पलकों पर बिठाया जा रहा है।
शेष समाचार विस्तार से सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com पर

वरूण गांधी को रोका, राहुल को लेकर हंगामा बरपा
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी की सहारनपुर में जनसभा को लेकर जहां यूपी सरकार और लोकल प्रशासन व भाजपा के बीच टकराव की स्थितियां बनती जा रही हैं, वहीं भाजपा किसी भी कीमत पर सभा करने के प्रति संकल्पबद्ध है। उधर भोपाल में अमेठी के सांसद एवं कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ विधानसभा में टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायक काफी गुस्से में बताए जाते हैं। यद्यपि विधायक की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है।
शेष समाचार विस्तार से सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com पर

रेल बजट में नगीना-सांसद की एक मांग पूरी
इंजीनियर यशवीर ने कहा-निगाहें अब 26 के आम बजट परः नगीना के सांसद यशवीर सिंह की मांग आखिरकार रेलमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पूरी कर ही दी। संसद में पेश रेल बजट में बिजनौर जिले को तोहफा मिल गया। रेलमंत्री ने लगभग पचास वर्ष से की जा रही बिजनौर से मेरठ की दूरी को कम करने के लिए वाया हस्तिनापुर रेलवे लाइन बिछाकर ट्रेन चलाने की मांग को हरी झंडी दे दी है।
शेष समाचार विस्तार से सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com पर

सीवान के सांसद ने कहा, ममता ने मांगें मानीं
सिवान रेल मंत्री ममता बनर्जी ने सिवान क्षेत्र को नई रेल लाइन का उपहार देकर पिछड़े दियारा क्षेत्र के लोगों में भी आशा का संचार कर दिया है। इससे विकास के रास्ते खुलेंगे। ये बातें सिवान के सांसद ओमप्रकाश यादव ने सांसदजी डॉट कॉम से बातचीत में कहीं। वे संसद में पेश रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। सांसद ने कहा कि ममता दीदी ने माल व यात्री भाड़ा नहीं बढ़ाकर जनहित का खयाल रखा है।
शेष समाचार विस्तार से सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com पर



No comments: